पत्रवार्ता निपटते ही संजय राऊत की तबीयत बिगडी
तत्काल कराया गया फोर्टिज हॉस्पिटल में भर्ती

मुंबई /दि.13- शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने आज सुबह रोजाना की तरह पत्रवार्ता बुलाते हुए राज्य की महायुति सरकार पर निशाना साधा. लेकिन पत्रवार्ता के खत्म होते-होते सांसद संजय राऊत की तबीयत अचानक ही बिगड गई और उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए भांडूप स्थित फोर्टिज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है.
वहीं इससे पहले बुलाई गई पत्रवार्ता में सांसद संजय राऊत ने कहा था कि, राज ठाकरे की इच्छा के मुताबिक मविआ में शामिल कांग्रेस को भी साथ लिए जाने की जरुरत है. राऊत के इस बयान के बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ज्ञात रहे कि, विगत कुछ दिनों से ठाकरे बंधुओ का मनोमिलन होता दिखाई दे रहा है. जिसमें संजय राऊत ने ही बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही सांसद संजय राऊत ने हमेशा की तरह राज्य की मौजूदा महायुति सरकार को लेकर भी जमकर निशाना साधा और सरकार की नीतियों को लेकर आलोचना भी की. इस पत्रवार्ता के खत्म होते ही संजय राऊत को अचानक अस्वस्थ महसूस होने लगा. जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया.





