30 को गवई स्मारक और अभिनंदन बैंक का लोकार्पण

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते होगा

अमरावती/ दि. 13-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दिवाली पश्चात पुन: अमरावती आयेंगे. इस बार उनके हाथों दिवंगत राज्यपाल रासू गवई के भव्य स्मारक का लोकार्पण होगा. आगामी 30 अक्तूबर को दादासाहब गवई की जयंती है. उस दिन आयोजित भव्य कार्यक्रम में गवई स्मारक का लोकार्पण किया जायेगा.
सीएम फडणवीस के हस्ते 30 अक्तूबर को ही जिले की अग्रणी सहकारी बैंक अभिनंदन को- ऑपरेटिव बैंक की प्रशस्त इमारत का विधिवत उदघाटन किया जायेगा. यह समारोह होटल महफिल में होनेवाला है. जिसकी जोरदार तैयारी बैंक और प्रशासन स्तर पर शुरू हो गई है. बता दें कि अभिनंदन बैंक की कैम्प रोड पर शानदार बहुमंजिला इमारत बनाई गई है. जिसका विधिवत लोकार्पण मुख्यमंत्री फडणवीस करेंगे. इस समय प्रदेश के सहकारिता विभाग के मंत्री अतुल सावे और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि गवई स्मारक का कार्य गतिमान किया गया है. निकाय चुनाव से पहले गवई स्मारक का लोकार्पण किया जाना है. जिसके पश्चात नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता अमल में आने की संभावना है.

Back to top button