प्रवीण पोटे पाटिल, श्रेयस पोटे पाटिल द्बारा मदद का हाथ आगे

मराठवाडा बाढ पीडितों के लिए सहायता ट्रक रवाना

* सीएम फडणवीस ने दिखाई हरी झंडी
अमरावती/ दि. 13-मराठवाडा में बेहद बारिश के कारण कई परिवार अपना सबकुछ गंवा बैठेे हैं. ऐसे में पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल और श्रेयस पोटे पाटिल ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सहायता का हाथ आगे किया है. पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रूपए की नकद सहायता देने के पश्चात आज सोलापुर और धाराशिव जिले के लिए सहायता सामग्री के अनेक ट्रक रवाना किए गये.
राहत सामग्री से लबालब ट्रकों को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, राजस्व व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण और पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर आज पूर्वान्ह रवाना किया. मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रवीण पोटे पाटिल और श्रेयस दादा पोटे पाटिल के कार्र्यो का कौतुक कर कहा कि इस प्रकार के सहयोग से समाज में सकारात्मक उर्जा का निर्माण होता है.
सहायता सामग्री के इन ट्रकों में चावल, दाल, गेहूं का ऑटा, तेल, चीनी, मिर्च, नमक, बिस्किट, ममरा, पानी की बोतले, ब्लैंकेट, प्राथमिक दवाईयां और दिवाली उपलक्ष्य विशेष वस्तुओं दीए, मोमबत्ती, फराल की सामग्री शामिल है. सभी बाढग्रस्त भागों में प्रशासन की सहायता से उक्त सामग्री वितरीत की जायेगी. जरूरतमंदों को तत्काल सहायता देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि आबदा के समय एकदूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहना हमारी सामाजिक जवाबदारी है. महाराष्ट्र अपना घर है. संकट के समय हमारे भाईयों के साथ हमें मजबूती से खडे रहना है. प्रशासन ने भी त्यौहारों के इन दिनों में बाढग्रस्त परिवारों को इस सहायता सामग्री से राहत मिलने की बात कही.
सहायता के ट्रक सोलापुर और धाराशिव रवाना करते समय विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रवीण तायडे, शिवराय कुलकर्णी, जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, किरण महल्ले, किरण पातुरकर, रवीन्द्र खांडेकर, चेतन पवार, नितिन गुडधे, सतीश करेसिया, राजेश साहू पड्डा उपस्थित थे.

Back to top button