कंटेनर की टक्कर में दोपहिया सवार की मौत

मलकापुर /दि.14 – तेज रफ्तार से दौड रहे कंटेनर की टक्कर लगने से दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 के बेलाड फाटा के पास 13 अक्तूबर को घटित हुई. मृतक का नाम शरद नारखेडे हैं.
जानकारी के मुताबिक मलकापुर तहसील के झोडगा ग्राम निवासी शरद दशरथ नारखेडे (57) नामक व्यक्ति अपनी पत्नी सुनिता नारखेडे (54) के साथ दुपहिया क्रमांक एमएच 28/ वाय 5154 पर सवार होकर नांदूरा तहसील के दिघी ग्राम रिश्तेदार के यहां जा रहा था. बेलाड फाटा के पास दुपहिया का पेट्रोल समाप्त होने से शरद नारखेडे ने पत्नी को गाडी से उतारा और पेट्रोल भरने के लिए दुपहिया लेकर महामार्ग से जा रहा था तब उसकी दुपहिया को तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 38/ एजी 4739 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया सवार शरद नारखेडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. हादसे के बाद कंटेनर चालक घटनास्थल से भाग गया था. लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने उसे पकड लिया. चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं.





