साढे पांच लाख रुपए की जालसाजी

अमरावती /दि.14 – वॉट्सअ‍ॅप पर आई लिंक पर क्लिक करते ही शहर एक व्यापारी के बैेंक खाते से 5 लाख 55 हजार 901 रुपए किसी जालसाज ने ट्रांसफर कर लिए. ठगे गए व्यापारी का नाम जगदाले लेआउट निवासी सुदर्शन राजेंद्र चांडक (53) हैं.
जानकारी के मुताबिक सुदर्शन चांडक के मोबाइल पर रविवार 12 अक्तूबर एक फाईल आई. उस पर उनके द्बारा क्लिक करते ही उनका मोबाईल हैक हो गया. पश्चात अचानक उनका बैंक इस्तेमाल करने के अधिकार साईबर अपराधी के पास जाने से संदिग्ध ने सुदर्शन चांडक के बैंक खाते से साढे पांच लाख रुपए कुछ मिनटों में ही निकाल लिए. चांडक की शिकायत पर सायबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैें. सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्ति द्बारा भेजी गई लिंक, फाईल पर क्लिक न करने का आवाहन पुलिस द्बारा किए जाने के बावजूद सुशिक्षित नागरिक जालसाजों के प्रलोभन के शिकार हो रहे हैं.

Back to top button