बूचडखाना कटाई के लिए जा रहे गोवंश को मिला जीवनदान

14 में से चार की मौत, मोर्शी पुलिस की कार्रवाई

मोर्शी/दि.14 – एक मालवाहक मिनी ट्रक में अवैध रूप से गोवंशों को निर्दयता से ठूंसकर कटाई के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान मोर्शी पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका, लेकिन चालक और क्लीनर ने नाकाबंदी से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही ट्रक को सडक पर छोड दिया और दोनों घटनास्थल से फरार हो गए. यह घटना 12 अक्तूबर की रात करीब 9.45 बजे की हैं.
मोर्शी तहसील के अंबाडा, सायवाडा से घाटलाडकी रोड पर एक मिनी मालवाहक ट्रक में 14 गोवंशों की तस्करी कर कटाई के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर करीब 8 लाख 8 हलार रुपए का माल जप्त किया. उल्लेखनीय हैं कि मध्यप्रदेश से मवेशियों को अवैध रुप से लाने का गोरखधंधा लगातार बढता जा रहा हैं. 12 अक्तूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक में अवैध रूप से गोवंशों को अंबाडा-सायवाडा-घाटलाडकी रोड से ले जाया जा रहा हैं. सूचना के आधार पर मोर्शी पुलिस ने सायवाडा से घाटलाडकी रोड के खेड टी- पॉइंट के पास नाकाबंदी कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन जैसे ही चालक और क्लीनर को इसकी भनक लगी, वे ट्रक को नाकाबंदी से करीब 100 मीटर दूर ही सडक पर खडा कर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने उसका पीछा भी किया, परंतु आरोपी भागने में सफल हो गए. जब पुलिस ने ट्रक की जांच की, तो उसमें 14 गोवंश रस्सियाेंं से बंधे हुए और बुरी तरह ठूंसे हुए मिले. ट्रक के आगे नंबर प्लेट नहीं थी, जबकि पीछे एमपी 51/0529 नंबर दिखाई दिया. सभी मवेशियों की जांच पशुधन विकास अधिकारी मोर्शी ने की और उन्हें देखरेख व चारे-पानी के लिए गौरक्षण संस्था, येरला में भेजा गया. वहीं चार मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार किया गया. विदित हो कि राज्य सरकार ने गोवंश हत्या पर प्रतिबंध लगानेवाला कानून लागू किया है, फिर भी मध्यप्रदेश से अवैध तस्करी का यह सिलसिला थमने का नाम नीं ले रहा हैं. गोरक्षकों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन को इस तरह की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए और कडे कानून बनाने चाहिए. तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इस मामले में मोर्शी थाने के प्रभारी राहुल आठवले के मार्गदर्शन में वाहन चालक के खिलाफ गोवंश प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत और उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आकाश शिवणकर और पुलिस कर्मचारी संतुलाल उईके ने की.

Back to top button