फाझिल बेग हत्या मामलेे में 7 आरोपी गिरफ्तार
विवाद हिवरखेड का परंतू खूनी संघर्ष धारणी में

धारणी /दि.14 – धारणी कृषि उपज बाजार समिति के यार्ड में 5 अक्तूबर को रात में हिवरखेड के बैल व्यापारियों में खूनी संघर्ष में फाजील बेग मिर्झा (30) की हत्या की गई थी. इसमें 16 में से 7 आरोपियों को धारणी पुलिस ने गिरफ्तार करने से सर्वत्र संतोष व्यक्त हो रहा हैं. नाजिम बेग फिलहाल गंभीर हालात में उपचार ले रहे हैं.
पीआई अवतारसिंग चव्हाण ने दि हुयी जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी रईसोद्दीन शे. इकरामोद्दिन (32) को तत्काल गिरफ्तार किये जाने के बाद स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शी और फिर्यादी हिवरखेड निवासी अकीलबेग गुलशेर बेग (55) के बयान के बाद अन्य 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों में, शे. नदीम शे. काजीम (24) , शे. फारूख शे. रोशन (25), शे. शाहरूख शे. रोशन (32), अवेश खां अयास खां (24), नदीम खां न्यामत खां (79) तथा असरूद्दीन शे. अजिमोद्दीन (25 सभी हिवरखेड अकोला निवासी) आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता 103 (1), 109, 189, 191 तथा 192 के तहत महाराष्ट्र पुलिस कानून 135 के अनुसार अपराध दर्ज किए गए है.
अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्ष के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी माधवराव गरूड, पीआई चव्हाण तथा विशेष पुलिस की टीम मामले की अगली जांच में जुट गई हैे. गहन जांच में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
प्राप्त जानकारी के अनुंसार हिवरखेड स्थित बैल व्यापारियों के 2 गुटों में गांव में प्लाट वितरण के बारे में कुछ तो भी विवाद था. सप्ताह के 4 दिन दोनों गुट मवेशियों का व्यापार के लिए धारणी में रहते है. दाना बाजार में रात के 8.30 बजे के दौरान बैठे-बैठे वादविवाद होने से मारपीट हो गयी. 8 से 10 लोगोें ने मृतक तथा घायल व्यक्ति को मारपीट की इस समय धारणी के एक भी नागरिक ने आरोपियों को साथ ही दिया, यह विशेष बात हैैं.





