नव्या व हर्षदीप खिलाडी राज्यस्तर पर

श्री प्रेमकिशोर सिकची विद्यालय व माहेश्वरी कनिष्ठ महाविद्यालय की

अमरावती/ दि. 14 – हाल ही में जिला क्रीडा संकुल में हुए शालेय विभागस्तर स्क्वॅश स्पर्धा में श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्री प्रेमकिशोर सिकची विद्यालय व माहेश्वरी कनिष्ठ महाविद्यालय की नव्या काले (17) ने द्बितीय स्थान व हर्षदीप आठवले (19) चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. दोनों ही खिलाडियों का शालेय राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है.
वह अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापक राजेश पवार, क्रीडा शिक्षक अजय केवाले व प्रशिक्षक सुमित थोरात को देते हैं. उनकी इस सफलता के लिए संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी तथा संस्था के सभी पदाधिकारी, शाला समिति अध्यक्ष प्रकाश हेडा, पर्यवेक्षिका सीमा व्यास शिक्षकवृंद ने अभिनंदन किया है.

 

Back to top button