एक दिन में अमरावती में दो नेत्रदान
बतरा व घोगरे परिवार ने किया दिशा इंटरनेशनल आय बैंक में नेत्रदान

अमरावती/ दि. 14 – स्थानीय निवासी राजेश रामचंद्र बतरा (53) व स्व. दिनकर बालकृष्ण घोगरे (78) का दु:खद निधन हो गया. दोनों परिवार पर दु:ख का पहाड टूट पडा है. परंतु जिसके पास आंखे नहीं है ऐसी स्थिति में जरूरतमंद इस दुनिया को देख सके इस उद्देश्य से बतरा परिवार व घोगरे परिवार के सदस्यों ने स्व. राजेश रामचंद्र बतरा व स्व. दिनकर बालकृष्ण घोगरे का नेत्रदान करने का निर्णय लिया. इसके लिए उन्होंने अमरावती में दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन द्बारा संचालित दिशा इंटरनेशनल आय बैंक इस धर्मदाय नेत्रपीढी से संपर्क किया. दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्निल अरूण गावंडे, दिशा आय बैंक के डेप्युटी मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. अंकित हरवानी, हिमांशु बंड, अनिल देशमुख, प्रभारी चांभारे ने मरणोपरांत नेत्रकमल दान करने की प्रक्रिया पूर्ण की.
नेत्रदान का पवित्र कार्य करने के संबंध में दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन व दिशा इंटरनेशल आय बैंक की अध्यक्ष कुंदा अरूण गावंडे व सचिव स्वप्निल अरूण गावंडे द्बारा बतरा व घोगरे परिवार का आभार व्यक्त किया ्रकिया गया.





