इंजी. कॉलेज का 17 को दीक्षांत समारोह
कलेक्टर येरेकर व उद्योजक सुनील ढोले की उपस्थिति

* 8 विद्यार्थियों ने जीते गोल्ड मेडल
* शीघ्र आईआईएम नागपुर का इंक्युबॅशन सेंटर अमरावती/ दि. 14- शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय का 15 वां दीक्षांत समारोह आगामी शुक्रवार 17 अक्तूबर को 10.30 बजे भोसले सभागार में रखा गया है. जिलाधीश आशीष येरेकर, पुणे के प्रसिध्द उद्यमी डॉ. सुनील ढोले और वीएनआयटी नागपुर के प्रा. डॉ. सचिन मांडवगणे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. विद्यालय के 425 छात्र- छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी.
प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले ने बताया कि कॉलेज के 8 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं. उनमें आर्यन नवीन खंडूजा, अनुष्का गणेश नारखेडे, प्रणम्य नरेंद्र टोल, कल्याणी देवेन्द्र काकडे, अर्पित अंजनी पांडे, गायत्री मारोतराव गंद्रे का समावेश है. खंडूजा और नारखेडे को दो- दो गोल्ड मेडल प्राप्त हुए हैं. उसी प्रकार लडकियों में से प्रथम रहने के कारण अनुष्का नारखेडे को 5 हजार का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा.
उसी प्रकार स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कोर्स से सलमा खातून, एनवारमेंट इंजीनियरिंग से विक्रम राजेश तिरपुडे और कम्प्यूटर साइंस से जयश्री विष्णु आडे ने प्रथम क्रमांक हासिल किया है.
आयडिया लैब का कार्य शुरू
प्राचार्य महल्ले ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय आज की घडी में अमरावती शहर का सबसे बडा सोलर प्लांट लगाने जा रहा है. जिसकी क्षमता 400 किलो वाट होगी. उसी प्रकार एआयसीटी के सहयोग से अद्यतन आयडीया लैब का काम जोरों पर है. आइआइएम नागपुर के सहयोग से शीघ्र इंक्युबॅशन सेंटर शुरू होगा. जिससे क्षेत्र में बडे प्रमाण में उद्योजक बनेंगे.
31 विद्यार्थी स्नातकोत्तर
प्राचार्य महल्ले ने बताया कि 8 विविध कोर्सेस के 31 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि 1964 में तीन शाखाओं के साथ शुरू हुआ कॉलेज ऑज 7 शाखाओं में उपाधि और स्नातकोत्तर उपाधि एवं उच्च संशोधन की सुविधा विद्यार्थियों को दे रहा है.





