पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर ने दी अभिनंदन बैेक को सदिच्छा भेंट
बैंक की नई इमारत का निरिक्षण कर की सराहना

अमरावती /दि.15 – शुक्रवार 10 अक्टूबर को वझ्झर आश्रम के पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर ने अभिनंदन बैक को सदिच्छा भेंट दी. बैक के अभिनंदन सभागृह में बैक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा व व्यवस्थापन मंडल अध्यक्ष तथा संचालक सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, राजेंद्र भंसाली, कंवरीलाल ओस्तवाल, नवीन चोरडिया, आर्किटेक्ट आकाश मेहता ने उनका शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया.
इस अवसर पर अपनी प्रस्तावना में बेैंक के अध्यक्ष एड विजय बोथरा ने शंकरबाबा पापलकर के संबंध में जानकारी देते हुए उनके वझ्झर आश्रम के कार्यो की सराहना की तथा शंकरबाबा को अनाथो के नाथ बताते हुए कहां की शंकरबाबा ने अनेक विकलांगो व अनाथ बच्चो की अच्छी तरह देखभाल की और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया. भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से संम्मानित किया जा चुका हैं.
एड विजय बोथरा ने बैंक के संबंध में जानकारी देते हुए कहां कि बैंक के संचालक मंडल के मार्गदर्शन और कर्तव्यदक्ष कर्मचारियों की मेहनत से बैंक ने 31 मार्च 2025 के स्तर पर 627 करोड का व्यवसाय किया है तथा बैंक की सुरक्षा जमा राशि 373 करोड हैं. और कर्ज 254 करोड तथा निवेष 134 करोड एवं सीआरएआर 19.17 हैं. बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.14 प्रतिशत हैं. वहीें नेट एनपीए 0 प्रतिशत हैं. बैंक की नई कैम्प रोड स्थित शाखा में बैक ने नया अत्याधुनिक डबल डोअर बायोमैट्रिक लॉकर सुविधा ग्राहको के लिए शुरू की हैं. साथ ही यहां विविध साईज के लॉकर भी उपलब्ध हैं.
इस दौरान शंकरबाबा पापलकर ने बैंक की नवनिर्मीत इमारत अभिनंदन हाइट्स का निरिक्षण कर सराहना की व बैंक की प्र्रगती का विस्तृत जायजा लेकर बैंक द्वारा किए जा रहे हैं. उत्कृष्ट्र कामकाज व आधुनिक तकनीक का उपयोग कर दी जानेवाली सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया. और बैंक को विविध स्तरो पर प्राप्त होने वाले पुरस्कार व हाल ही में महाराष्ट्र शासन द्वारा सहकार निष्ठ व सहकार भूषण से संम्मानित किए जाने पर बैक के संचालक मंडल व कर्मचारियों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन बैंक के सीईओ शिवाजी देठे ने किया.





