महिला बचत गुटों का दीवाली फराल

खाद्यान्न खरीदी कर प्रोत्साहन दें

* सीईओ संजीता मोहपात्र का आवाहन
* मेलघाट हाट में भव्य बिक्री व प्रदर्शनी सम्मेलन 19 तक
अमरावती/ दि. 15 -महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से दीवाली महोत्सव प्रित्यर्थ ‘मेलघाट हाट’ साइंसकोर मैदान में लगाया गया है. इस भव्य बिक्री व प्रदर्शनी सम्मेलन का उद्घाटन मंगलवार 14 अक्तूबर को जिप की सीईओ संजीता मोहपात्र के हस्ते किया गया. महिला बचत गुटों द्बारा तैयार किया गया. दिवाली फराल, खाद्यान्न खरीद कर उन्हें प्रोत्साहन दें, ऐसा आवाहन संजीता मोहपात्र ने किया.
महा एफपीसी संचालक सुधीर इंगले, मवि. विभागीय व्यवसाय विकास सलाहकार पवन देशमुख, वरिष्ठ जिला समन्वय अधिकारी डॉ. रंजन वानखडे उसी प्रकार शासकीय कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.
इस मेलघाट हाट में विविध महिला बचतगुटों की ओर से हस्त निर्मित उत्पादन, स्थानीय खाद पदार्थ, दीवाली फराल, सजावट की वस्तुएं, कपडा, अगरबत्ती उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की पारंपरिक कलाकृतियों के स्टॉल्स यहां लगाए गये है. नागरिकों की ओर से मेलघाट हाट को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. अत: शहरवासियों को अपने घर के लिए व दीवाली भेंटवस्तु महिला उद्योजिकाओं के उत्पादनों की खरीदी कर ‘वोकल फॉर लोकल ’ इस संकल्पना को साकार करें.
महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से 19 अक्तूबर तक मेलघाट हाट यहां शुरू रहेगा. इस दीवाली विशेष बिक्री व प्रदर्शनी को भेंट देकर महिला उद्योजकों के प्रयासों को प्रोत्साहन दें. इस माध्यम से ‘आत्मनिर्भर महिला-सशक्त समाज’ यह संदेश दिया जाएगा, ऐसा आवाहन डॉ. रंजन वानखडे ने किया है.

Back to top button