10 माह में डेंगू के मरीज 300 पार
अक्तूबर में पाए गए 12 मरीज

अमरावती /दि.15 – मानसून की वापसी की बारिश लगभग खत्म हो गई है, लेकिन शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के मरीज अभी भी तेजी से बढते नजर आ रहे है. अक्तूबर माह की 12 तारीख तक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 9 और शहर में 3 इस तरह डेंगू के 12 मरीज पाए गए. वहीं जनवरी से अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 238 और शहर में डेंगू के 84 मरीज पाए गए है. जिला मलेरिया विभाग की जानकारी के अनुसार अक्तूबर माह में जिले के ग्रामीण क्षेत्र से डेंगू के संदिग्ध मरीजों के 49 सैम्पल जांच के लिए आए थे. इसमें 9 मरीज पाए गए और 9 चिकन गुनिया के मिले. इसी तरह अमरावती मनपा क्षेत्र से संदिग्ध डेंगू के 19 सैम्पल जांच के लिए आए. जिसमें 3 मरीज डेंगू के मिले, जबकि चिकन गुनिया शहर में एक भी मरीज अब तक नहीं पाया गया. वहीं जनवरी से 12 अक्तूबर तक जिले के ग्रामीण क्षेत्र से डेंगू से संदिग्ध मरीजों के 1573 सैम्पल्स जांच के लिए आये थे. उसमें 238 डेंगू पॉजिटिव और 228 चिकन गुनिया बाधित मिले. इसी 10 माह के दौरान मनपा क्षेत्र से 484 सैम्पल जांच के लिए आए थे. जिसमें 84 मरीज डेंगू और 65 मरीज चिकन गुनिया के पाए गए.
* इस तरह होती है जांच
अस्पताल में दाखिल मरीज की पहले रॅपिड टेस्ट की जाती है. उसमें डेंगू के लक्षण पाए जाने पर मरीज की एनएस 1 टेस्ट की जाती हैं. इसके बाद भी वह पॉजिटीव है या नही इसकी जांच पडताल करने के लिए सैम्पल शहर के सेंटीनल लैब में भेजे जाते हैं. इसमें मरीज की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद ही मरीज को डेंगू ग्रस्त माना जाता हैं.
जनजागरण समेत उपाय शुरू
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ जाने से जनजागरण के साथ ही उपाय शुरू किए है. बुखार रहने वालों के घर स्वास्थ्य दल की भेंट, उनके ब्लड सैम्पल लेना, पानी में गप्पी मछलियां छोडना, पानी के बर्तन खाली करने आदि उपाय फिलहाल किए जाते हैं.
– डॉ. शहर जोगी, जिला मलेरिया अधिकारी





