गर्लफ्रेंड द्बारा ब्लैकमेल, मोदी को पत्र लिखकर युवक ने की आत्महत्या
नागपुर की घटना, 21 वर्षीय युवक शादी के बाद भी करता था युवती से प्यार

नागपुर/दि.15 – भारत में सभी के लिए कानून एक जैसा ही होना चाहिए. युवती कानून का दुरूपयोग कर रही है. मेरे साथ जिसने गलत किया उन्हें सजा होनी चाहिए. न्यायालय पर मेरा विश्वास है, ऐसा पत्र प्रधानमंत्री और कृषिमंत्री को लिखकर कृषि अभ्यासक्रम के छात्र में आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम राजस्थान के बाडमेर शहर निवासी ईश्वरलाल कंवरलाल चौधरी (21) है. जबकि आरोपी युवती का नाम गूंजन बताया जाता है.
ईश्वरलाल चौधरी विवाहित है. वह नागपुर के काचीपुरा चौक के नए छात्रावास में रहकर 7 वें सेमिस्टर में पढता था. पिछले 6 माह से गूंजन उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर शादी के लिए दबाव डाल रही थी. इस कारण वह तनाव में था. पुलिस ने ईश्वर की पत्नी का भी बयान दर्ज किया है. आरोपी युवती ईश्वर के पास पैसों की मांग कर शादी के लिए दबाव डाल रही थी और उस पर मानसिक अत्याचार कर रही थी. ऐसी जानकारी ईश्वर की पत्नी ने पुलिस को दी. पश्चात पुलिस ने गूंजन के खिलाफ ब्लैकमेल और आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं. ईश्वर ने आत्महत्या के पूर्व लिखी दो पन्नो की चिठ्ठी और उसका मोबाईल पुलिस ने जब्त किया है. उसने चिठ्ठी में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है. साथ ही प्रेमिका द्बारा दी गई धमकी का उल्लेख कर चिठ्ठी में लिखा है कि गूंजन ने उसे धमकाया था कि उसकी मृत्यु से उसे कोई फर्क नहीं पडेगा. वह युवती रहने से न्याय मंदिर उसके पक्ष में हैं.ईश्वर ने आत्महत्या के पूर्व यह भी लिखा हैें कि उसने जिन्हें सहायता कि वे उसके माता-पिता को सहायता करें. उसकी कमी माता- पिता को महसूस न होने दें.
* मैं गलत कदम उठा रहा हूं
मेरी आत्महत्या के बाद मेरा सैड स्टेटस न रखे. उससे कुछ भी नहीं होगा. मैं इकलौता बेटा हूं और हार गया हूं. मैं गलत कदम उठा रहा हूं. इसकी सजा मेरे रिश्तेदारो को भुगतनी पडेगी, ऐसा ईश्वर ने अपने सुसाईड नोट में कहा हैं.





