नालों की सफाई और जल निकासी प्रबंधन पर ध्यान दें
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने प्रशांत नगर नाला ब्रिज क्षेत्र का किया निरीक्षण

* तत्काल उपाय करने के दिए निर्देश
अमरावती /दि.15 – अमरावती मनपा नागरिकों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी के तहत मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने मंगलवार 14 अक्टूबर को पूर्वी ज़ोन क्रमांक 3 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 के फ्रेजरपुरा क्षेत्र में प्रशांत नगर नाला ब्रिज क्षेत्र का निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने क्षेत्र में नालों की सफाई, मानसून के दौरान जल निकासी प्रबंधन, नागरिकों को होने वाली समस्याओं और ब्रिज के आसपास की सफाई की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया. नालों में जमा गाद, नालों के ढक्कनों की स्थिति और जल निकासी में आने वाली रुकावटों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मरम्मत और सफाई कार्य तुरंत पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए. आयुक्त ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र में कार्यों के संबंध में जिम्मेदारी और समन्वय से काम करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि मनपा का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है. यदि नालियों से गाद निकालना, अतिक्रमण हटाना और नियमित सफाई समय पर की जाए, तो मानसून के दौरान जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. उन्होंने नागरिकों से नालियों में ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट न फेंकने की भी अपील की. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से क्षेत्र को स्वच्छ रखने में मनपा का सहयोग करने की अपील की. मनपा के इस निरीक्षण ने संबंधित विभागों को तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया है और प्रशांत नगर क्षेत्र में सफाई और जल निकासी की स्थिति में सुधार के लिए जल्द ही ठोस उपाय किए जाएंगे. इस निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक 3 के सहायक आयुक्त नितिन बोबड़े, अभियंता नितिन भटकर, मंगेश कडू, स्वास्थ्य निरीक्षक शक्ति पिवाल, योगेश कंडारे और श्री कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.





