करोडो का सोने की ट्रेन से तस्करी

48 घंटे में दो घटना उजागर, रेलवे की जांच यंत्रणा में हडकंप

नागपुर /दि.15 रेलवे के विभिन्न मार्गो पर हर दिन करोडो रुपए के सोने की तस्करी की जा रही है. पिछले 48 घंटो में ट्रेन से होने वाली इस तस्करी की घटना उजागर होने से देश के रेलवे की जांच यंत्रणा में हडकंप मच गया है.
इन दोघटनाओं के पूर्व भी ट्रेन से सोने की तस्करी होने की बात उजागर हुई हैं. प्लेन से सोने की तस्करी करने पर पकडे जाने का खतरा रहता हैं. क्योंकि स्कैनर जांच में संबंधित यात्री के पास सोना रहने की बात ध्यान में आती है. इस कारण निजी वाहन से सोने की तस्करी की गई तो जांच यंत्रणा द्बारा पकडे जाने अथवा लुटपाट का खतरा रहता है. एक वर्ष पूर्व महाराष्ट्र समेत विभिन्न प्रांतो में बांगलादेशी सोने की भारी मात्रा में तस्करी होती थी. डीआरडीआई के अधिकारियों ने इस पर विशेष नजर रखी. पश्चात कोलकाता से करोडो रुपए का सोना लेकर आ रहे नागपुर, उत्तर प्रदेश, मुंबई के कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया. उनसे करोडों रुपए का सोना भी जब्त किया गया. इस तस्करी में नागपुर के एक आरोपी का बडा रोल रहने की तब से काफी चर्चा है. इस कार्रवाई के बाद गोल्ड स्मग्लर और सोने का व्यापार करनेवालों ने अपना तरीका बदल दिया. उन्होेंने ट्रेन का इस्तेमाल शुरू कर दिया. ना जांच होने का डर और ना लूटपाट का खतरा. ऐसा अनुभव रहने से वर्तमान में सोने का व्यापार करनेवाले रहा अथवा सोने की तस्करी करनेवाले लोग वातानुकूलित कोच में और खुलेआम करोडो रुपए का सोना इधर से उधर किया जाता है.

* रहते है बिनधास्त
विशेष यानी करोडो रुपए के सोने चांदी के आभूषण ट्रेन से साथ ले जाते समय व्यापारी अथवा तस्कर बिनधास्त दिखाई देते है. वे अकेले ही माल लेकर इधर से उधर लेनदेन करते हैं. उनका यह फंडा रेलवे की जांच यंत्रणा के नजर में नहीं है या जानबुझकर उनकी तरफ अनदेखी की जाती है, ऐसा सवाल इस घटना के कारण निर्माण हो रहा है. लेकिन इस घटना के कारण अब रेलवे की जांच यंत्रणा की नींद उड गई है.

* दो सप्ताह में तीन घटना
पिछले 48 घंटे में दो तथा दो सप्ताह में इस तरह की तीन घटना उजागर हुई है. पहली घटना 29 सितंबर को गरीब रथ एक्सप्रेस में घटित हुई थी. मुंबई का सराफा व्यापारी सागर पारेख यह करोडो रुपए का सोना जबलपुर ले गया. दुरंतो एक्सप्रेस से वापस लौटते समय उसने एक साजीश रची और 1 करोड 82 लाख रुपए का सोना डकैतो ने लुटा रहने की शिकायत रेलवे पुलिस में दर्ज की. दूसरी घटना शनिवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में उजागर हुई. नरेश पंजवानी नामक व्यापारी से आरपीएफ पुलिस ने 3 करोड 37 लाख 84 हजार 500 रुपए का सोना चांदी जब्त किया. जबकि रविवार की शाम हावडा- मुंबई मेल एक्सप्रसे से जलगांव के सराफा व्यापारी किशोर वर्मा का 2.11 करोड रुपए का सोना चोरी हो गया.

Back to top button