सोयाबीन का शासकीय खरीदी केंद्र शुरू करें

सांसद बलवंत वानखडे की पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/दि.15 – इस बार अतिवृष्टी के कारण सोयाबीन के उत्पादन में काफी गिरावट आयी है. इसमें भी बाजार में सोयाबीन को मिट्टीमोल दाम मिल रहे है. इस कारण सोयाबीन को गारंटी भाव मिलना अपेक्षीत हैं. इसके लिए शासन द्बारा तत्काल जिले में सोयाबीन का शासकीय केंद्र शुरू करने की मांग सांसद बलवंत वानखडे ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री देवेंद्र ॅफडणवीस से की हैं.
जिले में किसानों की परिस्थिति फिलहाल काफी गंभीर है. सोयाबीन के निजी बाजार में प्रति क्विंटल केवल 3 से 4 हजार रुपए भाव मिल रहा हैं. जबकि केेंद्र शासन द्बारा घोषित किए गए गारंटी भाव 5328 रुपए प्रतिक्विंटल हैं. गारंटी भाव के मुताबिक दाम मिलने के लिए शासकीय खरीदी केंद्र शुरू होना आवश्यक है. लेकिन अब तक जिले में शासकीय खरीदी केंद्र शुरू नहीं हुआ हैं. साथ ही केंद्र शुरू करने बाबत कोई गतिविधि भी नहीं है. अनेक क्षेत्र में अतिवृष्टी के कारण किसानों को सोयाबीन की कटाई भी करते नहीं आ सकी है. जिन्होंने कटाई की है उन्हें काफी कम उत्पादन हुआ है. निजी बाजार में मिल रहे भाव को ध्यान में रखते हुए किसानो को मशागत खर्च भी वसूल होने की संभावना नहीं है. ऐसी परिस्थिति में कुछ राहत मिलने के लिए शासन द्बारा तत्काल शासकीय खरीदी केंद्र शुरू करने, खरीदी केंद्र पर सभी सोयाबीन उत्पादक किसानों से बिक्री के लिए लाया गया सोयाबीन खरीदी करने, दिवाली के पूर्व किसानों को सोयाबीन के पैसे मिलने के लिए खरीदी प्रक्रिया तेज करने की मांग सांसद बलवंत वानखडे ने मुुख्यमंत्री को भेजे पत्र में की हैं. खरीदी केंद्र शुरू होने तक लगातार प्रयास जारी रहेंगे, ऐसा सांसद बलवंत वानखडे ने कहा हैं.
* किसान पहले ही आर्थिक संकट में
किसान पहले से ही नैसर्गिक आपदा और बाजार में कम भाव के कारण आर्थिक संकट में हैं. ऐसे समय शासन द्बारा संवेदनशिलता से निर्णय लेकर किसानों को राहत दिए जाने की अपेक्षा है. अमरावती जिले के किसानों को राहत देने के लिए शासन द्बारा तत्काल सकारात्मक कदम उठाने चाहिए.
– बलवंत वानखडे, सांसद, अमरावती.

Back to top button