दीपावली पर शहर में रहेगा कडा पुलिस बंदोबस्त
सीपी चावरिया ने क्राईम मीटिंग में जारी किए सख्त दिशानिर्देश

* शहर में ट्रैफिक सहित कानून व व्यवस्था बनाए रखने हेतु कहा
* किसी भी जगह पर ट्रैफिक जाम नहीं होने देने के नियोजन पर मंथन
* चोर-उचक्कों व उठाईगिरों पर होगी प्रतिबंधक कार्रवाई
* शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग व गश्त भी बढेगी
अमरावती/दि.15 – आगामी सप्ताह मनाए जानेवाले दीपावली पर्व के मद्देनजर इस समय शहर के बाजारों में अच्छी-खासी भीडभाड है और लोगबाग दीपावली पर्व के लिए जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए है. इसकी वजह से शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में बार-बार ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन रही है. ऐसे समय भीडभाड का फायदा उठाते हुए चोर-उच्चकों तथा जेबकतरों के सक्रिय हो जाने का खतरा रहता है. साथ ही साथ दीपावली पर्व के निमित्त महिलाएं जमकर साज-श्रृंगार करने के साथ-साथ आभूषणों का भी प्रयोग करती है और लक्ष्मीपूजन वाले दिन घर की सभी कीमती वस्तुओं को पूजन करने हेतु निकाला जाता है, इस वजह से भी चोरी व सेंधमारी की घटनाओं में अच्छा-खासा इजाफा हो जाता है. इन तमाम बातों के मद्देनजर आज शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपने कक्ष में शहर पुलिस के सभी प्रमुख अधिकारियों की क्राईम मीटिंग बुलाई. जिसमें दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु व अबाधित रखने के साथ-साथ कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए.
इस बैठक में तीनों पुलिस उपायुक्त व पांचों सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ ही अपराध शाखा व यातायात पुलिस सहित आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाले सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति थी. इस बैठक के दौरान अपने अधिनस्थ अधिकारियों से शहर के हालात की जानकारी लेने के साथ ही पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने कहा कि, दीपावली पर्व के चलते इस समय शहर में अच्छा-खासा गहमा-गहमी वाला माहौल है और व्यापारिक क्षेत्रों में खरीददारी हेतु बडे पैमाने पर लोगबाग पहुंच रहे है. चूंकि इस समय शहर के बीचोबीच स्थित राजकमल चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाला रेलवे उडानपुल भी हर तरह के वाहनों की आवाजाही के लिहाज से बंद है. जिसके चलते अन्य पर्यायी रास्तों पर लोगों एवं वाहनों की अच्छी-खासी भीडभाड होने के साथ ही ट्रैफिक जाम वाली स्थिति भी बन रही है. ऐसे में यातायात पुलिस सहित संबंधित क्षेत्रों के पुलिस थानों द्वारा यातायात को अबाधित व सुचारु रखते हुए कहीं पर भी ट्रैफिक जाम नहीं होने देने के लिए प्रयास किए जाए. इसके अलावा शहर में चोरी व सेंधमारी की वारदातों को रोकने हेतु शहर के सभी व्यापारिक एवं रिहायशी इलाकों में पुलिस की गश्त एवं नाइट पेट्रोलिंग को बढाया जाए, साथ ही साथ चोरी व सेंधमारी सहित अन्य अपराधिक वारदातों में लिप्त रहनेवाले पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पहले से ही प्रतिबंधक कार्रवाई की जाए. इन सबके साथ ही सीपी चावरिया ने यह भी कहा कि, पुलिस थानो में पेंडींग रहनेवाले सभी मामलों में जांच व कार्रवाई को पूर्ण करते हुए ऐसे मामलों की चार्जशीट जल्द से जल्द अदालत में पेश की जाए और भाईगिरी व दादागिरी का काम करनेवाले अपराधी तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाए. इस समय सीपी चावरिया ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, दीपावली जैसे पर्व के समय शहर के किसी भी इलाके में चोरी व सेंधमारी जैसी एक भी वारदात नहीं होनी चाहिए.





