शहर में बढी दिवाली खरीदी की रौनक

कपडा मार्केट से लेकर किराणा तक सभी जगह ध्ाूम

* सुदूर बस्तियों में भी सजी दुकानों पर भारी रश
* आकाश दीप, मिट्टी के दीए, लक्ष्मीजी की मूर्तियों की जमकर डिमांड
* साफ सफाई व रंग रोगन कर सजे मकान
* इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, सजावट के सामान की बडी विक्री
* जीएसटी घटने से टूव्हीलर, फोर व्हीलर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जबर्दस्त खरीदी
* खरीदी का बनेगा नया कीर्तिमान !
अमरावती/ दि.15-भारतीय संस्कृति के सबसे बडे त्यौहार दीपोत्सव को अब 100 घंटे से कम समय शेष रहने से शहर के सभी मार्केट में खरीदारी का उत्सव व रौनक छा गई है. कपडा मार्केट से लेकर किराणा, जूते चप्पल, घर की सजावट की वस्तुएं, वंदनवार, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुए, घरेलू उपकरण, आकाश दीप, रंगोली, मिट्टी के दीए सभी की हर कोई जोरदार खरीदी कर रहा है. फलस्वरूप मार्केट में अमूमन सभी दुकानों पर रश नजर आ रहा है. व्यापारी वर्ग पूरे वर्ष इन्ही दिनों के इंतजार में रहते है. प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति यथाशक्ति खरीदारी में जुटने का शानदार नजारा दिखाई पड रहा है. बाल- गोपाल अपने माता-पिता के साथ खरीदारी कर, हठ कर पसंद की ड्रेस और सामान लेकर अत्यंत प्रसन्न दिखाई पड रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रकाश उत्सव कहे जाते दिवाली की धूम देश- विदेश में भी बढी है. जिसके कारण भारत से दिवाली आइटमों की बडी रेंज बेहद मात्रा में एक्सपोर्ट भी होती हैे. अमरावती से लक्ष्मीजी की मिट्टी की मूर्तियों सहित नानाविध आइटम विदेशों में भेजे जाते हैं. जिसमें फराल की सामग्री का समावेश है.
सुदूर बस्तियों में भी रश
दिवाली 5 दिनों पर आ जाने से शहर के गाडगे नगर, कठोरा मार्ग, दस्तूर नगर, यशोदा नगर, रवि नगर, साई नगर, नवाथे प्लॉट सभी ऐरिया में दुकानें सजी है. मिट्टी के दीयों से लेकर लक्ष्मी पान, गणेश पान, लायी, बताशा, कपडे, रंगोली, आकाशदीप की दुकानें लगाई गई है और ग्राहक भी अपने -अपने एरिया में जमकर खरीदी करते नजर आ रहे हैं. शहर का राजकमल रेलवे ओवरब्रिज यातायात के लिए बंद किए जाने से रोजमर्रा के आइटम सुदूर बस्तियों के लोग अपने- अपने क्षेत्र में खरीदना पसंद कर रहे हैं.
पगार होने से भी बढी ग्राहकी
शासकीय और नीम शासकीय दफ्तरों में वेतन दिवाली के कारण समय पूर्व दिया गया है. पगार होने से सभी प्रकार की मनपसंद वस्तुओं की खरीदी जमकर हो रही है. इसके कारण भी किराणा से लेकर अनाज, तेल, मार्केट खरीदारों से भरा है. दुकानदारों ने कबूल किया कि किराणा की लंबी फेहरिस्त अब आना शुरू हो गई है. जिससे दुकान के सभी काम करनेवालों को लिस्ट के हिसाब से सामान निकालने की व्यस्तता बनी है. दुकानदारों ने बताया कि किराणा सामग्री में भरपूर ग्राहकी अब जाकर रंगत में आयी है.
* कपडा दुकानों में रश, सेल्समैन को फुर्सत नहीं
शहर की शान कपडा मार्केट माना जाता है. जवाहर रोड के आराधना सारथी, शीतल, श्रध्दा, दूल्हे राजा, राजधानी, युवराज, राधारानी, चुन्नू मुन्नू सभी दुकानों में दिवाली की जमकर खरीदी ग्राहक कर रहे हैं. रेडीमेड कपडों का चलन बढा है. अत: सेल्समैन को फुर्सत नहीं है, इतनी ग्राहकी सबेरे दुकान खुलने के साथ शुरू होती है. तो रात 11 बजे तक यही आलम रहता है. शहर से थोडी दूरी पर स्थित बिजीलैैंड और सिटीलैंड मार्केट में भी ग्राहक उत्साह से पहुंच रहे हैं. सपरिवार मनपसंद खरीदी का आनंद लूट रहे हैं.
वाहन मार्केट में तेजी
वाहन मार्केट में जीएसटी कम होने से दशहरे से शुरू हुआ नई वाहन खरीदी का सिलसिला लगातार चल रहा है. रिकार्ड वाहन विक्री होने की जानकारी डीलर्स दे रहे हैं. अमरावती में महीने भर में 800 से अधिक फोर व्हीलर ऑन रोड आने की संभावना एक प्रमुख कार डीलर ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि टूव्हीलर्स की धनतेरस तक विक्री का आंकडा नया रिकार्ड बनाने जा रहा हैं. 22 से 22 तारीख के बीच इलेक्ट्रीक वाहन मिलाकर 7 हजार का आंकडा पार हो जाने की पूरी संभावना एक बडी कंपनी के स्थानीय बडे वितरक ने अमरावती मंडल से चर्चा दौरान व्यक्त की.                                                                                                                        इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भारी डिमांड
घरेलू उपकरणों की बडी रेंज उपलब्ध हुई है. गृहणियों का काम आसान करनेवाले ढेरो उपकरण मार्केट में उपलब्ध है. जिसके लिए दिवाली, धनतेरस का मुहूर्त साध्य करनेवालों की होड देखी जा रही है. शहर के प्रमुख डीलर्स केडिया ट्रेडसर्र्, बाहेती इंटरप्राइजेस, मॉडर्न ट्रेडिंग सेंटर, मुरली इलेक्ट्रानिक्स, पूनम इलेक्ट्रानिक्स सहित सभी प्रमुख वितरकों के यहां रेफ्रीजरेटर, टीवी सेट, वाशिंग मशीन, मिक्सर,ग्राइंडर, कूलर्स, एसी सभी की जोरदार ग्राहकी होने की जानकारी दी गई. कई लोगों ने घर के लोगों को लाकर पसंद पक्की कर ली. अब धनतेरस के मुहूर्त पर डिलेवरी ली जायेगी. इस बार जीएसटी घटाए जाने से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की विक्री का नया कीर्तिमान बन सकता है.
रघुवीर और हल्दीराम में ऑर्डर्स की भरमार
शहर की शान, पहचान बन चुके रघुवीर मिठाईयां सहित सभी मिष्ठान्न प्रतिष्ठानों में दिवाली फराल की ग्राहकी चरम पर है. मिठाई के बक्से गिफ्ट देने का चलन बढने से आर्डर्स की भरमार रहने की जानकारी रघुवीर और हल्दीराम के संचालकों ने दी. हजारों बक्सें तैयारी किए जा रहे हैं.
पुष्य नक्षत्र पर बही खातों की विक्री
नये जमाने मेें कम्प्यूटर और पेनड्राइव के दौर में भी पारंपरिक संस्कृति के हिमायती पुष्य नक्षत्र पर बही खातों की खरीदारी करते जवाहरमल गणेश राम शर्मा, नानकानी पेपर मार्ट, शाहीन स्टेशनर्स बही वाला सहित दुकानों पर दिखाई दिए. तारीख का डट्टा और पुट्ठा सहित कैलेंडर की विक्री जमकर होती गई. जिससे लोगों को दिनों की शुभघडी का पता चलता है.
सराफा में ग्राहक उमडे
सराफा मार्केट और प्रमुख ज्वेलरी शोरूम त्रिमूर्ति, एकता आभूषण, खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स, माधुरी ज्वेलर्स, महालक्ष्मी ज्वेलर्स, कुबडे ज्वेलर्स, बजरंग वर्मा ज्वेलर्स में दोनों कीमती धातुओं की रॉकेट तेजी के कारण जोरदार ग्राहकी बनी हुई है. दिवाली धनतेरस के अवसर पर बडे प्रमाण में बुकिंग कराई गई है. लगातार ग्राहक उमड रहे है. डायमंड ज्वेलरी और राशि रत्न की डिमांड बढी हुई है.

Back to top button