सदावर्ते और अडसूल गट में मारपीट
एसटी बैंंक की सभा में राडा

मुंबई./ दि. 15- एसटी बैंक की बैठक में गुणरत्न सदावर्ते और शिवसेना शिंदे गट के नेता आनंदराव अडसूल गुटों के बीच आज दोपहर जोरदार राडा हो जाने की खबर है. कार्यकर्ता एक दूसरे पर टूट पडे. 5 संचालक इस घटना में जख्मी होने का समाचार है. नागपाडा पुलिस थाने में दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे के विरूध्द शिकायत दी गई है.
एसटी बैंक की मीटिंग दिवाली बोनस वितरण पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. किसी मुद्दे पर सदावर्ते और अडसूल गट के बीच मतभेद हो गया. बात बढ गई. मारपीट की नौबत आ गई. अडसूल गट ने आरोप लगाया कि एसटी बैंक संचालकों की बैठक में बाहर से लोग लाकर बिठाए गये हैं. सदावर्ते गट ने अडसूल गट पर भ्रष्टाचार का आरोप किया.





