शहर में 6.70 लाख का एमडी ड्रग्स जब्त, एक आरोपी भी धरा गया
महेंद्र कॉलोनी परिसर में अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई

* पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम, ड्रग तस्करों में मचा हड़कंप
अमरावती/दि.15 – अमरावती शहर में पुलिस ने दिवाली के पहले ही नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गाडगे नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र कॉलोनी स्थित पंढरी हनुमान परिसर से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 56 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स और एक बर्गमैन टू-व्हीलर बरामद की है. जब्त किए गए माल की कुल किंमत लगभग 6,70,000 बताई जा रही है. यह कार्रवाई अमरावती शहर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संबंधित क्षेत्र में एक व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी से जब्त माल का पंचनामा तैयार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक पूछताछ में यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी अमरावती सहित आसपास के इलाकों में एमडी ड्रग्स की आपूर्ति करता था.
अपराध शाखा की इस कार्रवाई को दिवाली पर्व से पहले शहर में नशे के प्रसार पर रोक लगाने के लिए की गई बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के अन्य व्यक्तियों और सप्लायर्स की भी जानकारी जुटा रही है. साथ ही पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशे के कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.





