बाजार हुए गुलजार

दीपावली की जमकर हो रही खरीददारी

* शानदार ग्राहकी से बाजार में चमक
* हर सेगमेंट की दुकानों में जबरदस्त भीडभाड
* सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में हैवी रश
अमरावती /दि.16 – आगामी सप्ताह मनाए जानेवाले पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की परसों 18 अक्तूबर को धनतेरस के पर्व के साथ शुरुआत हो जाएगी. चूंकि इस पर्व में लोगबाग खुद सजने-सवरने के साथ-साथ अपने घरों की भी जमकर साज-सज्जा करते है. ऐसे में इस हेतु तमाम जरुरी साहित्यों की खरीददारी के लिए इस समय बाजार में लोगों की अच्छी-खासी भीडभाड देखी जा रही है और हर सेगमेंट की दुकानों में जबरदस्त ग्राहकी चल रही है. जिसके चलते शहर का पूरा बाजार गुलजार दिखाई दे रहा है.
शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में शामिल रहनेवाले जयस्तंभ चौक, तखतमल इस्टेट, जवाहर रोड, मोची गली, नगर वाचनालय रोड, प्रभात चौक, श्याम चौक, अंबादेवी रोड व राजकमल चौक जैसे सभी इलाको में इस समय हैवी रश वाला आलम है. जहां पर दोपहर के बाद वाहन खडा करना तो दूर पांव रखने के लिए भी जगह दिखाई नहीं देती. साथ ही साथ शहर के घनी रिहायशी बस्तियों वाले इलाकों के चौक-चौराहों पर स्थित विभिन्न दुकानों में भी अच्छी-खासी ग्राहकी का दौर चल रहा है. इसके अलावा शहर के लगभग सभी इलाकों में सडकों के किनारे मिट्टी के दिये व साज-सज्जा के साहित्य वाली अस्थायी दुकाने भी सज गई है. जहां पर लोगबाग जमकर खरीददारी कर रहे है.
इस समय सबसे अधिक भीडभाड शहर के कपडा बाजार सहित घरों की सजावट हेतु लगनेवाले साहित्य की दुकानों पर देखी जा रही है. जहां पर लोगबाग दीपावली पर्व के निमित्य अपने पहनने के लिए बडे चाव के साथ कपडे पसंद करने के साथ-साथ अपने घरों की साज-सज्जा करने के लिए अलग-अलग तरह की सजावट सामग्री को खरीद रहे है. जिसके चलते कपडा प्रतिष्ठानों के साथ ही कटलरी की दुकानों व जनरल स्टोर्स में इस वक्त सबसे अधिक भीडभाड दिखाई दे रही है.

* कपडा प्रतिष्ठानों में तौबा भीड
अभी पांच दिवसीय दीपावली का पर्व शुरु होने में महज दो दिनों का समय बचा हुआ है. जिससे पहले हर कोई अपनी कपडों की खरीददारी को निपटा लेना चाहता है. ताकि माल छंटने से पहले एक से बढकर एक अच्छे कपडे खरीदे जा सके. ग्राहकों की मानसिकता को देखते हुए सभी कपडा प्रतिष्ठान भी अपनी पूरी तैयारी में है, जहां पर दशहरा पर्व के बाद ही कपडों का जबरदस्त स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया था और अब ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुरुप कपडे दिखाए जा रहे है. जिसमें से ग्राहक अपनी-अपनी पसंद के लिहाज से कपडे पसंद करते हुए उनकी खरीददारी भी कर रहे है. इसके तहत लेडीज वेअर, मेन्स वेअर व कीड्स वेअर प्रतिष्ठानों में जोरदार खरीददारी चल रही है. साथ ही साथ तखतमल इस्टेट परिसर स्थित मैचिंग सेंटरों में भी तौबा भीड देखी जा रही है.

* मोची गली में पांव रखने की भी जगह नहीं
साज-सजावटी की सामग्री, इमिटेशन ज्वेलरी, क्रॉकरी व फूट वेअर जैसे प्रतिष्ठानों की भरमार रहनेवाले मोची गली परिसर में इस समय तौबा भीड वाला आलम है. जहां पर संकरी की सडक के दोनों ओर वाहनों की जबरदस्त व भीडभाड भरी पार्किंग रहने के चलते चित्रा चौक से जवाहर रोड की ओर जानेवाली मोची गली की सडक पर पांव रखने के लिए भी जगह नहीं है और मोची गली परिसर स्थित हर दुकान में जबरदस्त भीडभाड वाला आलम है. मोची गली परिसर में सभी तरह की दुकानों में जमकर खरीददारी चल रही है.

* अंबादेवी रोड व श्याम चौक भी गुले-गुलजार
नगर वाचनालय रोड, श्याम चौक, जोशी मार्केट व अंबादेवी रोड परिसर स्थित सभी दुकाने इस समय गुले-गुलजार नजर आ रही है. जहां पर हर तरह के दुकानों में जबरदस्त खरीददारी का आलम चल रहा है. जिनमें कपडा प्रतिष्ठानों सहित जनरल स्टोर्स, कटलरी स्टोर्स, इमिटेशन ज्वेलरी सहित ‘पर्सनल ग्रूमिंग’ हेतु प्रयुक्त होनेवाले साहित्य की दुकानों का समावेश है. साथ ही साथ जोशी मार्केट परिसर में हाथों पर मेहंदी निकालकर देनेवालों के यहां भी महिलाओं की अच्छी-खासी भीडभाड देखी जा रही है.

* दुकानों के साथ ही फूटपाथों पर भी ग्राहकी की चमक
खास बात यह है कि, दीपावली पर्व के चलते जहां एक ओर बडे-बडे प्रतिष्ठानों व शोरुम में खरीददारी व ग्राहकी की जबरदस्त चमक दिखाई दे रही है, वहीं इससे शहर के फूटपाथ भी अछूते नहीं है, जहां पर दिये, मापले, आकाश कंदील व रंगोली जैसी विभिन्न वस्तुओं की कई दुकाने लगी हुई है और उन सभी स्थानों पर पहुंचकर लोगबाग जबरदस्त खरीददारी कर रहे है. जिसके चलते बाजारों और दुकानों के साथ-साथ सडकों के किनारे फूटपाथों पर लगी सभी दुकानों में भी ग्राहकों की अच्छी-खासी चहल-पहल दिखाई दे रही है.

* सराफा व बर्तन बाजार में भी चहल-पहल
चूंकि दीपावली का पर्व धन एवं ऐश्वर्य से संबंधित होता है. ऐसे में दीपावली पर्व के चलते लोगबाग सोने-चांदी के आभूषणों सहित नए बर्तनों की भी खरीददारी करते है. जिसके चलते इस समय शहर के सराफा बाजार एवं बर्तन बाजार सहित विभिन्न इलाको में स्थित नामांकित ज्वेलरी शोरुम में अच्छी-खासी ग्राहकी चल रही है. जिसके चलते हर ओर चहल-पहल वाला माहौल है.

* जबरदस्त भीडभाड में फंसने के बावजूद हर चेहरा खुशी से लकदक
इस समय बाजार में भीडभाड का यह आलम है कि, कई बार सडकों पर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन रही है. हालांकि यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुचारु रखने हेतु पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं व्यापारिक क्षेत्रों व प्रतिष्ठानों में पांव रखने के लिए भी जगह नहीं रहने जैसी भीडभाड के चलते लोगबाग बेहद धीरे-धीरे आगे बढने पर मजबूर हो रहे है. परंतु इसके बावजूद लोगों के चेहरे पर परेशानी वाला कोई भाव नहीं दिखाई दिया, बल्कि हर चेहरा दीपावली की खरीददारी की खुशी से लकदक ही दिखाई दे रहा है.

* लक्ष्मीपूजन पर लक्ष्मी वर्षा की आस
दीपावली की खरीददारी निपटाने के साथ-साथ कई लोगों द्वारा जयस्तंभ चौक सहित शहर के अन्य परिसरों में स्थित लॉटरी सेंटरों पर पहुंचकर लॉटरियों की भी खरीददारी की जा रही है. ताकि उन पर लक्ष्मीपूजन के निमित्य लक्ष्मी यानि धन की वर्षा हो जाए. इसी आस में लॉटरी खरीदने वाले लोगों की आंखों में उम्मीद की जबरदस्त चमक भी दिखाई दे रही है.

Back to top button