ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में पार्टनर को 40 लाख का लगाया चूना
माहुली जहांगीर में धोखाधडी का अपराध दर्ज

अमरावती /दि.16 – रतन इंडिया कंपनी अंतर्गत ट्रांसपोर्ट का व्यापार शुरू रहते हुए पार्टनर द्बारा 40 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. बुधवार को दिपेश रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सूरत निवासी दर्शन द्बारकादास राठी (57) के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया गया हैं.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी दिपेश रघुवंशी और दर्शन राठी ने 2 वर्ष पहले अमरावती जिले के माहुली जहांगीर थाना क्षेऋ में आने वाले डवरगांव परिसर में रतन इंडिया कंपनी अंतर्गत ट्रांसफर का व्यवसाय शुरू किया था. इस व्यवसाय में दोनों ने लाखों रुपए इन्वेस्ट किए थे. लेकिन किसी कारण के चलते दर्शन राठी ने इस व्यवसाय से अपने हाथ खींच लिए थे. तब दर्शन पर दिपेश रघुवंशीइ के 40 लाख रुपए बकाया थे. शुरूआत में दर्शन ने 16 लाख रुपए का चेक दिया था. लेकिन वह बाउंस हो गया इसके बाद दिपेश रघुवंशी ने कई बार रुपए मांगे लेकिन दर्शन राठी हमेशा रुूपए देने के लिए आनाकारी करते रहा. आखिरकार दिपेश रघुवंशी ने बुधवार को माहुली जहांगीर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसकेे आधार पर पुलिस ने आरोपी दर्शन राठी के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.





