जिला कांग्रेस ने शुरु किया उम्मीदवारी आवेदन का वितरण
जिप व पंस चुनाव के लिए आगे बढाया पहला कदम

* आवेदन निशुल्क होगा उपलब्ध, दाखिल करते समय लगेगा शुल्क
अमरावती /दि.16 – स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव हेतु आरक्षण घोषित होते ही जिला कांग्रेस कमिटी ने एक कदम आगे बढाते हुए कांग्रेस की टिकट हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन वितरित करना शुरु कर दिया गया है और कांग्रेस भवन सहित कांग्रेस के सभी तहसील अध्यक्षों व शहराध्यक्षों के पास आवेदन उपलब्ध करा दिए गए है, जो इच्छुक उम्मीदवारों को निशुल्क तौर पर वितरित किए जाएंगे. वहीं उम्मीदवारों द्वारा आवेदन भरकर देते समय उनसे शुल्क लिया जाएगा.
बता दें कि, विगत सप्ताह ही नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में प्रभागनिहाय आरक्षण घोषित हुआ. साथ ही सोमवार को जिला परिषद व पंचायत समिति के गट व गण के आरक्षण की घोषणा की गई. जिसके चलते अब इन स्थानीय निकायों में किसी भी समय चुनाव होने की पूरी संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लडने के इच्छुकों हेतु निशुल्क आवेदन वितरित करने शुरु कर दिए गए है. हालांकि उम्मीदवारों को आवेदन प्रस्तुत करते समय पार्टी फंड के तौर पर शुल्क जमा कराना होगा. जिसके तहत जिप चुनाव हेतु एससी, एसटी व महिला संवर्ग के प्रत्याशियों को 1250 रुपए व सर्वसाधारण प्रवर्ग के प्रत्याशियों को 2500 रुपए तथा पंचायत समिति के चुनाव हेतु आरक्षित संवर्ग के प्रत्याशियों को 750 रुपए व सर्वसाधारण संवर्ग के प्रत्याशियों को 1500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. जो पार्टी फंड के तौर पर लिया जाएगा तथा किसी भी सूरत में वापिस नहीं लौटाया जाएगा.
* पडताल के बाद होंगे साक्षात्कार
फिलहाल जिप व पंस सहित नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव की तारीखे घोषित नहीं हुई है. इन तारीखों के घोषित होते ही आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी जाएगी. जिसके बाद प्राप्त होनेवाले सभी आवेदनों की पार्टी द्वारा नियुक्त समिति द्वारा पडताल की जाएगी और फिर पात्र रहनेवाले इच्छुक उम्मीदवारों का पार्टी के चयन मंडल द्वारा साक्षात्कार लेते हुए उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे, इस आशय की जानकारी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख द्वारा दी गई है. साथ ही बबलू देशमुख ने यह विश्वास भी जताया है कि, इस बार जिले के अधिक से अधिक स्थानीय स्वायत्त निकायों में कांग्रेस पार्टी का ही झंडा लहराएगा.





