दादासाहेब गवई का भव्य स्मारक उद्घाटन के लिए तैयार
जिलाधिकारी ने की कार्यों की समीक्षा

* अमरावती में बनाया गया एक भव्य स्मारक
अमरावती/दि.16 – रा. सु. उपाख्य दादासाहेब गवई के स्मारक का कार्य तीव्र गति से पूरा हो चुका है. दादासाहेब की प्रतिमा, संग्रहालय और सभागार का कार्य पूर्ण हो चुका है और यह भव्य स्मारक उद्घाटन के लिए तैयार है. जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने बुधवार को स्मारक स्थल का दौरा किया और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्मारक के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.
दादासाहेब गवई के स्मारक का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना है. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे. इसलिए यह कार्यक्रम भव्य होने वाला है. उद्घाटन से संबंधित सभी अनुमतियां और एनओसी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं. साथ ही, उद्घाटन कार्यक्रम का नियोजन भी किया गया है. स्मारक स्थल पर बिजली, पानी और स्वच्छता संबंधी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए गए हैं. इन मुद्दों पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है. बिजली वितरण सुचारू रूप से जारी रहे, जलापूर्ति सुचारू रहे और स्वच्छता के लिए पर्याप्त मानस संसाधन उपलब्ध कराया जाए, यह निर्देश जिलाधिकारी येरेकर ने दिए.
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई. बिजली कनेक्शन और उसके भुगतान, सही दबाव पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली गई. स्मारक के उचित रखरखाव के लिए यहां तीन लोगों की नियुक्ति की जाएगी. वे भवन और परिसर का रखरखाव करेंगे. तथा वे दादासाहेब गवई के बारे में जानकारी भी प्रदान करेंगे. इस दौरान महापालिका द्वारा दो शिफ्टों में चार सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के निर्देश दिए गए.
उद्घाटन समारोह में महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहेंगे, इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही, बडी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे, इसलिए उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके अलावा न्यायिक अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, इसलिए पुलिस विभाग को उनके लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. यहां आने वाले नागरिकों को दादासाहेब गवई की जीवनगाथा जानने के लिए डाक्युमेंटरी बनाई जानी चाहिए. साथ ही, उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को भी यहां रखा जाना चाहिए, ऐसे निर्देश भी दिए गए. इस दौरान निवासी उप जिलाधिकारी अनिल भटकर, मुख्य अभियंता गिरीश जोशी, कार्यकारी अभियंता प्रतीक गिरी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.





