एड. रामपाल कलंत्री ने आप बीती बताई

साथी वकीलों को किया सचेत

* जिला संघ कार्यालय में सभा
अमरावती/ दि. 16 – जिला वकील संघ के कार्यालय में सभा आहूत कर साइबर अपराधियों से सावधान रहने के टिप्स स्वयं भुक्तभोगी एड. रामपाल कलंत्री ने दिए. इस समय अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख और पदाधिकारी मंचासीन थे. उसी प्रकार वकील संघ के सैकडों सभासद भी उपस्थित रहे.
एड. कलंत्री ने साइबर धोखे से सभी को आगाह किया. उन्होंने आप बीती विस्तार से बताई. करीब सवा घंटे में संपूर्ण घटनाक्रम बतलाया. ताकि आइंदा कोई वकील साथी इस प्रकार की धोखाधडी का शिकार न हो. उन्होंने यह भी आवाहन किया कि सारी सावधानी के बाद यदि फ्रॉड हो जाता है तो, उसे छिपाकर न रखे. सबके सामने लाए. जिससे बाकी लोगों को नुकसान से बचाने में सहायता हो. बार असो. के दोनों सभागार इस समय खचाखच भरे थे. एड. कलंत्री के साथ साइबर ठगी में 31.5 लाख रूपए कथित डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उडा दिए गये थे. वकील संघ और पुलिस की साइबर टीम की तत्परता से एड. कलंत्री को उनके खाते से उडाए गये रकम में से करीब 24 लाख सही सलामत लौटा लाने में पुलिस को सफलता मिली है. बहरहाल एड. कलंत्री ने उनकी आप बीती सुनाने का अवसर देने के लिए वकील संघ अध्यक्ष और कार्यकारिणी के प्रति आभार भी व्यक्त किया. सैकडों वकील साथियों ने एड. कलंत्री को ध्यान से सुना.

Back to top button