दमकल की तत्परता से खाक होने से बचे लाखों के कम्प्यूटर
हनुमान अखाडे में ई- लाइब्रेरी में सुबह लगी थी आग

अमरावती/ दि. 16 -प्रसिध्द हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के तरणताल की ओर जाते मार्ग की बगल में बनी ई- लाइब्रेरी के पास आज सबेरे 7 बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से हडकंप मचा था. दिन का समय होने और सुबह की सैर पर आए लोगों ने तुरंत हनुमान अखाडा प्रशासन और दमकल को सूचित कर देने से लाखों के साजो सामान को खाक होने से बचा लिया गया.
दमकल विभाग के केन्द्रे और उनके साथी तुरंत ही विदर्भ केसरी रहे प्रा. डॉ. संजय तीरथकर की कॉल पर दो दमकले लेकर अखाडा पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने भी राहत कार्य में सहायता की. जिससे 15-20 मिनिट में आग पर नियंत्रण कर कम्प्यूटर कक्ष और काफी सामग्री आग की भेंट चढने से बचा ली गई. कुछ हजार रूपए का एक सेक्शन का इलेक्ट्रीक का नुकसान हुआ है. दमकल की तत्परता की बडी अनहोनी टल गई.





