नागपुर के 3 किसानों की पांढुर्णा में दर्दनाक मौत

ट्रक की टक्कर से ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर गिरी

* ट्रॉली के नीचे दबकर मारे गए तीनों किसान
पांढुर्णा/दि.16 – समीपस्थ हिवरा फोर लेन हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते ट्रैक्टर के साथ लगी ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई और इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक किसान महाराष्ट्र के नागपुर जिले की सावनेर तहसील अंतर्गत खुरसापार गांव के निवासी थे. जिनकी शिनाख्त विवेक कुबडे (40), संदीप पटे (36) व अशोक काले (60) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर मालिक विवेक कुबडे बुधवार की दोपहर अपना ट्रैक्टर सुधारने के लिए सावनेर से पांढुर्णा पहुंचे थे और उनके साथ संदीप पटे व अशोक काले मोटरपंप व पाइप लेने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर पांढुर्णा आए थे. खेती के सामान की खरीददारी और ट्रैक्टर की दुरुस्ती का काम पूरा हो जाने के बाद तीनों लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर खुरसापार गांव जाने हेतु निकले तभी बडचिचोली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हिवरा हाईवे के मोड पर यह भीषण हादसा घटित हुआ. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने की वजह से संदीप और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से घायल विवेक ने नागपुर ले जाए जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. इस हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है.

 

Back to top button