कल से शहर का पानी बंद

ठेकेदारों का हडताल का ऐलान

* भुगतान का वादा नहीं हुआ पूरा
* एक वर्ष से पेंडिंग है बिल
अमरावती/ दि. 16- अमरावती बडनेरा शहर की 8 लाख की आबादी को कल 17 अक्तूबर से ऐन दिवाली के समय पेय जल से वंचित रह सकते हैं क्योंकि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जलापूर्ति के रखरखाव के ठेकेदारों ने हडताल की घोषणा कर दी है. ठेकेदारों का आरोप है कि उनका बिल गत एक वर्ष से प्रलंबित है. बिल भुगतान के लिए प्राधिकरण अधिकारियों से गत दो माह से पत्राचार करने के बाद भी भुगतान नहीं हो सका. इसलिए दिवाली के सामने उन्हें हडताल करने की नौबत आयी है.
दो दिनों का वादा अधूरा
पिछले सप्ताह भी इन लगभग 25 ठेका कंपनियों, संस्थाओं ने अपने कर्मचारियों के बिल को लेकर हडताल की तैयारी की थी. उस समय अमरावती से लेकर मुंबई तक चली चर्चा व बैठक में दो दिनों में भुगतान के चेक इशु करने का आश्वासन दिया गया था. वह वादा पूर्ण नहीं किए जाने के कारण ठेकेदारों ने आज दोपहर मालटेकडी के पास स्थित मजीप्रा के कार्यालय परिसर में आकर प्रदर्शन किया और कल 17 अक्तूबर की शाम से जलापूर्ति संबंधित सभी कार्य रोक देने का ऐलान किया.
दर्यापुर, चिखलदरा भी प्रभावित
मजीप्रा में आंदोलन के कारण अमरावती बडनेरा शहर के साथ ही दर्यापुर, चिखलदरा, अंजनगांव सहित 340 गांवों में जलापूर्ति का काम प्रभावित हो सकता है. लगभग 15 लाख की आबादी पर पेयजल संकट आ सकता है. जल संकट बढने पर कानून व्यवस्था की समस्या की आशंका जताई जा रही है. उधर मजीप्रा अधिकारियों से इस विषय में उनकी भूमिका जानने का प्रयत्न किया गया. किंतु संपर्क नहीं हो पाया.

Back to top button