केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे के पेट्रोल पंप पर हथियारबंद डकैती
जलगांव पुलिस ने छह डकैतों के गिरोह को किया गिरफ्तार

* आरोपी नाशिक व अकोला से पकड़े गए‘’
जलगांव/दि.16 – महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बीते सप्ताह हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे जिले को हिला दिया है. जिले के मुक्ताईनगर और वरंगांव क्षेत्र के तीन पेट्रोल पंपों पर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली थी. इनमें से एक पेट्रोल पंप केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे के स्वामित्व वाला था. इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए छह डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 9 अक्टूबर की रात की है, जब बदमाशों ने मुक्ताईनगर के रक्षा टॉप्यूल पेट्रोल पंप, कर्की फाटा के मनुभाई आशीर्वाद पेट्रोल पंप, और वरंगांव के समीप तलवेल फाटा स्थित सय्यद पेट्रोल पंप पर बंदूक की नोक पर डकैती की थी. आरोपियों ने इन जगहों से 1,33,500 नकद, मोबाइल फोन और सीसीटीवी का डीवीआर लूट लिया था. घटना के बाद पूरे जिले में दहशत फैल गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जलगांव पुलिस की अपराध शाखा ने तुरंत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्यों और गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाशिक और अकोला में छापेमारी कर सचिन भालेराव, पंकज गायकवाड, हर्षल बावस्कर, देवेंद्र बावस्कर, प्रदुम्न विरघट और एक अपराध में लिप्त अल्पवयीन को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को फिलहाल मुक्ताईनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह गिरोह अन्य किन वारदातों में शामिल था और क्या किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस त्वरित कार्रवाई से जिले में अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है और आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.





