हिंगोली में अमेझोन से मंगवाया एसी, निकले कचरे के टूकडे और कचरा

दिवाली की खरीदी पडी महंगी

* भारी मात्रा में खरीदी के लिए दी जाती ऑफर में ठगी
हिंगोली/दि.17 – दिवाली का त्यौहार बस कुछ ही दिन दूर है. इस दिवाली त्यौहार का उत्साह अभी से शुरू हो गया है. इस दिवाली की पूर्व संध्या पर, कई नागरिक बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं. कई लोग ऑनलाइन ऐप्स के ज़रिए खरीदारी करते नज़र आ रहे हैं. लेकिन हिंगोली ज़िले में अमेझोन से ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया है. एक ग्राहक ने ऑनलाइन एसी ऑर्डर किया था, लेकिन एसी आया ही नहीं, पार्सल में कचरा और लकड़ी के टुकड़े मिले.
दिवाली के दौरान ग्राहक बड़ी मात्रा में ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. इस खरीदारी के दौरान विभिन्न एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है. हिंगोली जिले के कलमनुरी शहर में रहने वाले राजू कांबले ने एक प्रमुख शॉपिंग ऐप अमेझोन से एक एसी खरीदा था. खरीद के तुरंत बाद, उन्होंने एसी का भुगतान भी ऑनलाइन किया. बाद में, आज एक अमेज़न कूरियर लड़का एसी पार्सल के साथ राजू कांबले के पास आया. इस समय कांबले ने पार्सल स्वीकार कर लिया. राजू कांबले उत्सुकता से अपनी खरीदारी खोल रहा था, लेकिन एसी के बजाय, पार्सल में लकड़ी के टुकड़े थे, जो कचरे से भरे थे. इस दिवाली के मौसम में खरीदारी के लिए अमेज़न ऑफर्स बड़े पैमाने पर दिए जा रहे हैं. इन खरीदारी का शिकार होकर ग्राहक इस तरह से ठगे जा रहे हैं. इसलिए, ग्राहकों को खरीदारी करते समय सतर्क रहना आवश्यक है.

Back to top button