पतंग लाने गई 9 वर्षीय बच्ची की रेल से कटकर मौत

गोंदिया के कुंभारटोली परिसर की घटना

गोंदिया /दि.17 – पतंग लाने हेतु रेलवे पटरी को पार कर एक दुकान में पहुंची कनिष्का शशीकांत मेश्राम नामक 9 वर्षीय बच्ची की पतंग लेकर वापिस आते समय तेज रफ्तार रेलगाडी की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना गुरुवार 16 अक्तूबर की शाम आमगांव तहसील अंतर्गत कुंभारटोली परिसर में घटित हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक कनिष्का मेश्राम गुरुवार की शाम अपने घर के पास ही अपने बाल मित्रों के साथ खेल रही थी और खेलते-खेलते उसने पतंग खरीदने के लिए घर से पैसे लिए और वह रेलवे पटरी पार कर दूसरी ओर स्थित दुकान में पहुंची. जहां से पतंग खरीदने के बाद वह हसते-खेलते पटरी पार करते हुए अपने घर की ओर वापिस लौट रही थी, इसी दौरान रायपुर से नागपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार यात्रि रेलगाडी की चपेट में कनिष्का मेश्राम आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कनिष्का के परिजनों सहित गांववासी तुरंत दौडते-भागते पहुंचे और इस जगह पर बार-बार हादसे घटित होने की बात कहते हुए गांववासियों ने रेल प्रशासन को लेकर अपना रोश व्यक्त किया. इस जगह पर इससे पहले एक रेलवे गेट हुआ करता था, जिसे चार माह पहले बंद कर रेल विभाग ने यहां पर रेलवे उडानपुल का निर्माण किया है. परंतु उस पुल से होकर आना-जाना करने हेतु करीब आधे किलोमीटर की दूरी तय करनी पडती है. जिसके चलते कुंभारटोली गांव में रहनेवाले सभी लोगबाग, विशेषकर पैदल राहगिरों व विद्यार्थियों द्वारा शार्टकट के तौर पर सीधे रेलवे पटरी को पार करते हुए ही एक ओर से दूसरी ओर आना-जाना किया जाता है. परंतु इसी चक्कर में 9 वर्षीय कनिष्का मेश्राम नामक बच्ची की जान चली गई.

* दो बहनों में छोटी थी कनिष्का
कुंभारटोली में रहनेवाले शशीकांत मेश्राम की दो बेटियां है. जिसमें से बडी बेटी कक्षा छठवीं की छात्रा है. वहीं कनिष्का दो बहनों में छोटी बेटी थी. जिसकी अकस्मात मौत हो जाने की वजह से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है.

Back to top button