क्रिकेट खेलना पडा महंगा, बैट लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत
भिवापुर की घटना, पति की मृत्यु के बाद बेटे की भी गई जान

भिवापुर /दि.17 – शाला को दिवाली का अवकाश लगने के बाद दोस्त को क्रिकेट खलेने गए 13 वर्षीय बालक की खेलते-खेलते बल्ला लगने से मृत्यु हो गई. इस घटना से भिवापुर में खलबली मच गई है. गुरूवार 16 अक्तूबर की शाम 5 बजे के दौरान मैदान पर क्रिकेट खेलते समय बैट लगने से बालक की कुछ ही समय में मृत्यु हो गई. एक माह पूर्व ही पिता का निधन हुआ था. ऐसे में बेटे की भी मृत्यु होने से परिवार पर भारी संकट आया है. मृतक बालक का नाम प्रणव अनिल आगलावे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रणव आगलावे यह स्थानीय राष्ट्रीय विद्यालय में कक्षा 7 वीं में पढता था. हर दिन शाम को वह अपने दोस्त के साथ खेलने जाता था. बुधवार को शाला छूटने के बाद शाम 4 बजे प्रणव अपने दोस्त के साथ महाविद्यालय के मैदान पर खेलने गया. खेलते समय बैट प्रणव के टेस्टीस को लग गई और वह नीचे गीर पडा. दोस्त ने उसे पानी भी पिलाया. लेकिन शरीर में कोई हलचल न रहने के कारण दोस्तो ने चिखना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर महाविद्यालय के कर्मचारी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होंने प्रणव को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी शहर में फैलते ही नागरिक बडी संख्या में अस्पताल पहुंचे. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है.
* प्रणव काफी तडपा
सूत्रो द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रणव क्रिकेट खेल रहा था तब उसने हाथ में रहा बल्ला दोनों पैरों के बीच में रखकर दबाने का प्रयास किया. इस दौरान उसके टेस्टीस पर अंदरूनी चोट लगने से प्रणव तडपने लगा और ऐसे में उसकी मृत्यु हो गई. उसे कही भी जख्म अथवा रक्तत्राव हुआ नहीं दिखाई दिया.





