गाज गिरने से महिला की और सूअर के हमले में किसान की मौत

अमरावती /दि.17 – गाज गिरने से खेतिहर मजदूर महिला की और जंगली सूअर की टक्कर में किसान की मृत्यु हो गई. यह घटना 15 अक्तूबर को तलेगांव दशासर और बेनोडा थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक धामनगांव रेलवे तहसील के हिरपुर ग्राम निवासी प्रीती प्रमोद बनसोड नामक खेतिहर मजदूर महिला खेत में सोयाबीन की कटाई कर रही थी तब उस पर गाज गिरने से उसकी मृत्यु हो गई. शिरपुर खेत शिवार में 26 सितंबर को यह घटना घटित हुई. अचानक बारिश होने से प्रीती और उसके साथ रही मजदूर महिला खेत के ही पेड के नीचे खडी थी. ऐसे में बिजली की कडकडाहट शुरू हो गई और गाज गिरने से प्रीती बनसोड गंभीर रुपए से घोयल हो गई. उसे यवतमाल के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया. इसी तरह जंगली सूअर की टक्कर से जख्मी हुए वरूड तहसील के शिंगोरी ग्राम निवासी किसान जीवन चैतराम बोरवार (45) को गंभीर अवस्था में वरूड के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया था. वहां से उसे अमरावती पीडीएमसी रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





