सर्पमित्रो ने आठ फुट के अजगर को पकडकर सुरक्षित छोडा

नांदगांव पेठ/दि.17 – स्थानीय धंनगर पुरा के सुरज राउत के खेत में बुधवार को एक आठ फुट लंबा अजगर दिखाई दिया जिससे परिसर में खलबली मच गई. खेतो मे काम रहें. मजदुरो ने तत्काल सर्पमित्र रवि बेंडेे से संपर्क साधा.
सर्पमित्र रवि बेंडे अपने सहयोगीयो को लेकर तुरंत सुरज राउत के खेत में पहुंचे तब उन्हें अजगर एक बिल्ली को निगलता दिखाई दिया. सर्पमित्र रविंद्र बेंडे और उनके सहयोगियो ने अजगर के मुह से बिल्ली को छुडाया और मृत बिल्ली का अंतिम संस्कार किया गया. तथा अजगर को पकडकर सुरक्षित वालणी बांध प्रकल्प परिसर में छोड दिया. इस रेस्क्यू में सर्पमित्र रवि बेंडे के साथ आशीष निमकर ने व जतिन कोठारे ने सहभाग लिया. स्थानीय नागरिको ने सर्पमित्रो की प्रशंसा की.

 

Back to top button