बियाणी कॉलेज मेंं वाचन प्रेरणा दिवस

अमरावती/ दि.17 – देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती उपलक्ष्य ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग में वाचन प्रेरणा दिवस उत्साह से मनाया गया. सैकडों विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. उन्होंने पाठ्यक्रम के इतर भी पुस्तकों का वाचन ग्रंथालय में किया.
विभाग प्रमुख डॉ. एस.एम. कुराडा दायमा के हस्ते डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा का पूजन और मार्ल्यापण किया गया. डॉ. कलाम की पुस्तकें विद्यार्थियों को पढने के लिए दी गई. जो उन्होंने बडे चाव से घंटो पढी. कार्यक्रम को सफल बनाने जागृति तेलंग, श्रीकांत वर्मा, विशाखा वानखडे, अश्विन राउत, राहुल करूले ने परिश्रम किया. बडी संख्या में विद्यार्थियों मोबाइल हैंडसेट बाजू में रखकर पुस्तक वाचन पर लक्ष्य केन्द्रित किया.





