निराधारो के आधार ज्योति राठोड व राजु बसवनाथे के कार्य प्रेरणादायी.
डॉ. सुभाष गवई का प्रतिपादन

बडनेरा /दि.17 – बेघर, लावारिस व निराधारो को आधार देकर उनके लिए अन्न, वस्त्र और निवास व उनके स्वास्थ्य तथा अंतिम संस्कार की जबाबदारी स्विकारने वाले राजु बसवनाथे व कुंं. ज्योति राठोड के कार्य प्रेरणादायी हैं. ऐसा प्रतिपादन डॉ. सुभाष गवई ने किया. वे जागतीक बेघर दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जैन संगठना के अध्यक्ष समाजसेवक सुदर्शन गांग ने की.
अमरावती मनपा, अमरावती राष्ट्रीय उपजिविका अभियांन अंर्तगत पब्लिक एज्युकेशन एडं वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित स्थानीय आधार शहरी बेघर लोगो के लिए निवारा यहां 10 अक्टूबर को जागतिक बेघर दिवस के निमित्त सप्ताह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सर्व प्रथम महापुरूषो की प्रतिमा का पूजन कर दिप प्रज्वलन किया गया ओर उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. शहर की प्रसिद्ध गायिका सरिता हनुमंते ने अपनी सुमधूर वाणी में स्वागत गित की प्रस्तृती दि. उसके पश्चात कार्यक्रम का प्रास्ताविक रखते हुए मनपा के सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे ने 1 अक्टूबर से 1ु0 अक्टूबर तक 10 दिवसीय मनाए गए. सप्ताह की जानकारी दी.
विश्व बेघर दिवस के निमित्त आयोजित 10 दिवसीय सप्ताह में अंधश्रद्धा निमुर्लन, व्यसनमुक्ति कार्यशाला, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, दंत व मुखरोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला बचत गट व अन्य संगठनाओे ने सहभाग लिया. इस अवसर विविध स्पर्धाओ को आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन मनपा आयुक्त सौंम्या शर्मा के हस्ते किया गया. तथा प्रमुख अतिथी के रूप में मनपा आयुक्त योगेश पीठे, समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, विदर्भ महारोगी तपवोन अध्यक्ष डॉ सुभाष गवई, जवाहर गांग, मनपा सहायक आयुक्त धंनजय शिंदे, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, लोकनिर्माण विभाग मनपा अभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंता राजेंद्र तांबेकर, भूषण बाले, पत्रकार सुभाष दुबे, रेणुका कापुसकर, प्रफुल कुकडे, रोहित घोंगडे, किशोर मरकाम, विलास थोरात आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजु बसवनाथे ने किया तथा आभार ज्योति राठोड ने माना.





