शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में दीपोत्सव मनाया
छात्रों ने स्कूल परिसर में की आकर्षक सजावट

मोर्शी/दि.17 – श्री शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में छात्रों ने बडे ही उत्साह से दीपोत्सव मनाया. सभी कक्षा के छात्रों ने अपनी-अपनी कक्षा के सामने सुंदर रंगोली निकालकर स्कूल परिसर में आकर्षक सजावट की. आम के पत्तों के तोरण, पुष्पमालाएं, आकाश दीप व दीयों से परिसर को सजाया. कुछ कक्षा के छात्रों ने पूरे साल साथ देने वाली किताबें व नोटबुक्स का पूजन भी किया. तथा दीपावली पर्व पर जिस प्रकार घर में साफसफाई की जाती है, उसी प्रकार शाला व परिसर में साफसफाई की. इसके साथ ही छात्रों ने पांच दिवसीय दीपोत्सव का महत्व भी समझाया. इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, आजीवन सदस्य श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती एन.एस. गावंडे, नानासाहेब पाटील, शाला निरीक्षक नीलकंठ यावले, उप मुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, विठ्ठल नवरे, अशोक चौधरी, सारंग जाणे ने छात्रों द्वारा मनाए गए दीपोत्सव उपक्रम की प्रशंसा की.





