नेता का बर्थ-डे मनाने गए शिवसैनिक की कार हादसे में मौत
सडक पर अचानक जानवर आडे आ जाने के चलते हुआ हादसा

* कार ने खाई 5 से 6 पलटियां, अन्य 5 कार्यकर्ता हुए गंभीर घायल
अकोला/दि.17 – जिले की तेल्हारा तहसील अंतर्गत पंचगव्हाण फाटे के पास विगत 15 अक्तूबर की रात घटित कार हादसे में शिंदे गुट वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य 5 कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हुए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट वाली शिवसेना के पूर्व विधायक गोपीकिसन बाजोरिया का जन्मदिन विगत 15 अक्तूबर को रहने के चलते अकोला से पार्टी के कई कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने हेतु तेल्हारा पहुंचे थे. जहां से पूर्व विधायक बाजोरिया को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के उपरांत 6 कार्यकर्ता एर्टिगा कार में सवार होकर अकोला की ओर वापिस लौट रहे थे, तभी पंचगव्हाण फाटे के निकट सडक पर वाहन के सामने अचानक ही एक जानवर आ गया. जिसकी वजह से कार चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और कार ने 4 से 5 पलटियां खा ली. जिसके चलते वाहन लगभग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कार में सवार सभी लोग गंभीर रुप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु इलाज के दौरान अक्षय कैलाश म्हसाल (27) नामक युवक की मौत हो गई. वहीं शिंदे गुट वाली शिवसेना के अकोला शहर प्रमुख अनिकेत ढवले, शिवराम गिरी, निखिल हिवराले, राजू गावत्रे व अंकुश खंडारे पर इलाज जारी है. इस घटना के चलते अकोला सहित तेल्हारा परिसर में शोक की लहर व्याप्त है. साथ ही सडक पर आवारा घुमनेवाले जानवरों का बंदोबस्त करने की मांग भी उठ रही है.





