अमरावती में कांग्रेस ने मनाई ‘काली दिवाली’
‘बेसन-भाकर’ खाकर किया सरकार का निषेध

* अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को सहायता दिए जाने की उठाई मांग
अमरावती/दि.17 – जिले में हुई अतिवृष्टि से नुकसानग्रस्त किसानों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को ‘काली दिवाली’ आंदोलन किया गया. जिसके तहत अतिवृष्टिग्रस्त किसानों के समर्थन में कांग्रेस के सभी नेताओं व पदाधिकारियों ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष सडक पर बैठकर ‘बेसन-भाकर’ यानि सूखी रोटी व बेसन खाते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों का निषेध किया.
अमरावती संसदीय क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखड़े के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों ने इस आंदोलन में सहभाग लेते हुए दिवाली के उत्सव के बीच मिठाई और स्वादिष्ट व्यंजनों का बहिष्कार कर साधारण बेसन-भाकर खाकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. आंदोलन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इनमें कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति हरिष मोरे, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष अमित गावंडे तथा अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष प्रवीण मनोहर के साथ ही गजानन राठोड, श्याम देशमुख, शैलेश गवई, बालासाहेब देशमुख व तिवसा विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश कालबांडे सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने किसानों की मांगों के समर्थन में एकजुटता व्यक्त की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को अभी तक पर्याप्त सहायता नहीं मिली है, इसलिए यह काली दिवाली सरकार के असंवेदनशील रवैये के विरोध का प्रतीक है.





