पीकअप की टक्कर में सराफा व्यापारी की मौत
शिरखेड फाटा से पहलवान बाबा मंदिर मार्ग की घटना

मोर्शी/दि.18 – तेज रफ्तार से दौड रही पीकअप बोलेरो गाडी से मोटरसाईकिल सवार की जोरदार टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए मोर्शी शहर के फंदे ज्वेलर्स के संचालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना 16 अक्तूबर की रात 8.30 बजे के दौरान शिरखेड फाटा के पास घटित हुई. मृतक व्यापारी का नाम स्थानीय गुजरी बाजार निवासी तुलसीदास फंदे (63) है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी के फंदे ज्वेलर्स के संंचालक तुलसीदास फंदे यह मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 27/ बीडब्ल्यू 0647 पर सवार होकर कुछ काम निमित्त अमरावती गए थे. अमरावती से मोर्शी लौटते समय शिरखेड फाटा से पहलवान बाबा मंदिर के दौरान विपरीत दिशा से मोर्शी से अमरावती की तरफ जा रही पीकअप बोलेरो गाडी क्रमांक एमएच 30/ एबी 4598 की दुपहिया के साथ जोरदार टक्कर हुई. इस दुर्घटना में तुलसीदास फंदे के सीर पर गंभीर चोटे आने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. उन्हें एम्बुलन्स से मोर्शी के उपजिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में नागरिकों की हजारों की संख्या में भीड जमा हो गई थी. शुक्रवार 17 अक्तुबर को पोस्टमार्टम कर उनका शव रिश्तेदारों के कब्जे में दिया गया. स्थानीय हरे राम हरे कृष्ण श्मशानभूमि में उन पर अंतिम संस्कार किया गया. तुलसीदास फंदे यह पूर्व नगराध्यक्ष कैलास फंदे के बेडे भाई थे. शिरखेड पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू की है.





