विदर्भ के क्रिकेट प्रेमियों को दिवाली का गिफ्त
नागालैंड को एक पारी और 179 रन से किया पराजीत

* नचिकेत भूते और हर्ष दुबे का शानदार प्रदर्शन
नागपुर/दि.18 – गत विजेता विदर्भ टीम में तीसरे ही दिन नागालैंड को एक पारी और 179 रनोंं से पराजीत कर रणजी ट्रॉफी स्पर्धा में शानदार जीत हासिल की और विदर्भ क्रिकेट प्रेमियों को दिवाली का अनोखा गिफ्ट दिया. मैच में प्रत्येकि 6 विकेट लेनेवाले नचिकेत भूते और स्पीनर हर्ष दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया.
बंग्लुरू के सीओई मैदान पर तीन विकेट पर 81 रन से आगे बल्लेबाजी की शुरूआत करनेवाले नागालैंड की टीम की पहली पारी लंच के पूर्व ही 171 रन पर सिमट गई. मध्यमगति के गेंदबाज नचिकेत भुते ने पांच विकेट लिए. वहीं स्पीनर हर्ष दुबे ने दो विकेेट लिए. पहली पारी में 292 रनो से पिछड ने पर नागालैंड की टीम को फॉलोऑन दिया गया. नागालैड की दूसरी पारी भी लडखडा गई. पूरी टीम केवल 113 रन पर ही ऑल आउट हुई. विदर्भ की टीम की शानदार गेंदबाजी के कारण नागालैंड का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टीक नही पाया. विदर्भ की तरफ से दूसरी पारी ने हर्ष दुबे ने सर्वाधिक चार विकेट और दर्शन नलकांडे व पार्थ रेखडे ने प्रत्येकि दो विकेट लिए. बोनस समेत 7 अंक प्राप्त करनेवाली विदर्भ का दूसरा लिग मैच आगामी 25 से 28 अक्तूबर के दौरान झारखंड के खिलाफ नागपुर में खेला जानेवाला है.
* स्कोर कार्ड
विदर्भ पहली पारी- 463 रन पर ऑल आउट
नागालैंड पहली पारी -69.3 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट (डी. निश्चल 50 रन, चेतन बिष्ट 52 रन, तोहुका 15 रन, तहमीद 16 रन, नचीकेत भुते 5/34, हर्ष दुबे 2/40, दर्शन नलकांडे 1/31, पार्थ रेखडे 1/11, प्रफुल्ल हिंगे 1/43).
नागालैंड दूसरी पारी- 46.3 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट
(चेतन बिस्ट 55 रन, युगंधर 13 रन, हर्ष दुबे 4/51, दर्शन नलकांडे 2/8, पार्थ रेखडे 2/34, प्रफुल्ल हिंगे 1/4, नचीकेत भुते 1/10).





