शिवाजी शाला के तकनीकी विभाग का अभ्यास दौरा
छात्रों ने आधुनिक मशीन व तकनीक की ली जानकारी

मोर्शी/दि.18 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी के तकनीकी शिक्षा विभाग के मैकेनिकल व तंत्रज्ञान इस अभ्यासक्रम में प्रवेशित छात्रों ने तकनीकी शाखा विभाग प्रमुख दिलीप कानडे के नेतृत्व में मोर्शी के शासकीय आय टी आय में भेंट दी. इस भेंट दौरान वहां की आधुनिक पद्धति के एनसीएनसीएन जैसी आधुनिक मशीनरी की जानकारी छात्रों ने ली. तथा सभी विभागों को भेंट देकर विविध मशीन और तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों ने छात्रोंं को संपूर्ण जानकारी दी. विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख के मार्गदर्शन में तकनीकी शाखा प्रमुख दिलीप कानडे, ब्राह्मणे में आयोजित किए इस अभ्यास दौरे के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य मुले व उनके सभी कर्मचारियों ने किए सहयोग के लिए स्कूल की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया.





