स्मारक निर्माण कार्य में हुई गडबडी की जांच की जाए
नागरिकों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.18 – नगरोत्थान योजना अंतर्गत मोर्शी में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की विस्तार से जांच की जाए, यह मांग नागरिकों ने 14 अक्टूबर को जिलाधीश आशीष येरेकर को सौंपे ज्ञापन में की. इस समय प्रदीप मनोहरराव इंगले, महेश नागले(बंटी), रोहित खराले, शोएब अली, आदेश खडसे, सूरज बोरकुटे, आदेश खडसे, अंकुश सरोदे, सतीश धोत्रे उपस्थित थे.
ज्ञापन में कहा गया कि, स्मारक का निर्माणकार्य घटिया दर्जे का हुआ है. इस कार्य में निधि का दुरुपयोग होने की बात स्पष्ट हुई है. नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और निधि का उचित उपयोग किया गया है क्या? इसकी जांच की जाए. संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों की जिम्मेदारी निश्चित कर दोषियों पर कार्रवाई करें, यह मुख्य मांग जिलाधिकारी से की गई.





