सहायक आरटीओ ने मांगे 5 हजार
कनिष्ठ लिपिक एसीबी के जाल में

नागपुर/ दि.18- गिट्टी की ओवर लोडिंग के सिलसिले में जब्त ट्रक को छोडने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगने के प्रकरण में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को शुक्रवार शाम एसीबी ने रंगे हाथ पकडा. उसने एसीबी अधिकारियों को बताया कि सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के कहने पर उसने यह घूस मांगी थी.
सहायक ग्रामीण प्रादेशिक परिवहन अधिकारी का नाम अनूप सानप और कनिष्ठ लिपिक का नाम मोहन दिवटे है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले आरटीओ ने एक ट्रक पर कार्रवाई की थी. यह ट्रक गिट्टी लेकर जा रहा था और ओवरलोड था. कानूनन 50 हजार 750 रूपए का जुर्माना लगाया गया. जब्त कर छुडाने के लिए मालिक ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर चालान की रकम का भुगतान कर ट्रक छुडाने की तैयारी दर्शाइ. सानप ने मोहन दिवटे इस कनिष्ठ लिपिक के माध्यम से ट्रक क्रासिंग न करते हुए 5 हजार रूपए में छोडने का बात कही. ट्रक मालिक ने 4 हजार रूपए देना कबूल किया. इसके बाद भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के पास शिकायत कर दी.
शिकायत की पुष्टि कर अधीक्षक डॉ. दिगंबर प्रधान, अपर अधीक्षक माधुरी बाविसकर, विजय माहुलकर, निरीक्षक राजकिरण येवले, जीेतेन्द्र वैरागडे, हवालदार भरत ठाकुर, हेमराज गांजरे, दीपाली भगत, होमेश्वर वाइलकर, राजेंद्र जांभुलकर ने जाल बिछाया. शुक्रवार शाम मोहन दिवटे द्बारा 4 हजार रूपए स्वीकार करते ही एसीबी ने उसे दबोचा. पूछताछ में उसने अनूप सानप का नाम लिया. जिसके आधार पर अपराध दर्ज किया गया.





