अमरावती के पांच आवास प्रोजेक्ट स्वीकृत
महारेरा ने दी 405 नई परियोजनाओं को मंजूरी

* दिवाली हाउजिंग बोनांजा
अमरावती/दि.18 – अमरावती और अकोला के पांच-पांच आवासीय प्रकल्पों को महारेरा ने जरुरी औपचारिकता के बाद स्वीकृती दे दी है. चंद्रपुर के दो और नागपुर के 20 ऐसे विदर्भ के कुल 31 प्रकल्प महारेरा की मंजूरी प्राप्त कर चुके हैं. दिवाली के मौके पर आवास खरीदनेवालों की संख्या को देखते हुए महारेरा द्वारा प्रदेश में 405 नए प्रकल्पों को स्वीकृत किया गया है, जिसमें पुणे के सर्वाधिक 122 प्रकल्पों का समावेश है. मुंबई मेट्रो क्षेत्र के उपनगर मिलाकर 197 प्रकल्प रहने की जानकारी दी गई है.
महारेरा की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 209 प्रकल्पों के विस्तार और 195 प्रकल्पों के मॉडीफिकेशन की भी हामी भर दी गई है. त्यौहारों के सीजन में बडी संख्या में आवास खरीदे जाने अथवा बुक किए जाने की संभावना है. व्यवहारों के पंजीयन हेतु आज पंजीयन कार्यालय भी पूरे दिन खुले रखे गए हैं.
महारेरा ने बताया कि, नाशिक के 23, मराठवाडा के 9, अहिल्या नगर के 5, सातारा के 6, कोल्हापुर और सांगली के 4-4 तथा सोलापुर के 3 प्रकल्प स्वीकृत किए गए है. ठाणे के 58, रायगड के 41, पालघर के 22 और रत्नागिरी एवं सिंधुदुर्ग के क्रमश: 9 एवं 4 प्रकल्पों को महारेरा ने कागजात की छानबीन के बाद अप्रूव किया है. महारेरा एक कठिन प्रक्रिया अपनाने के बाद परियोजनाओं को अपनी स्वीकृती देता है. विकासक को सभी मापदंडों पर खरा उतरना होता है. दशहरा-दिवाली पर डेवलपर्स अपने प्रकल्पों की घोषणाएं करते है. महारेरा उनके पंजीयन में सभी प्रकार की औपचारिकताओं के पूर्ण करने पर जोर देता आया है.





