रहाटगांव के रामगांव में युवक की निर्मम हत्या
गले पर तीक्ष्ण हथियार से हमला, पुलिस आरोपी की तलाश में

अमरावती/ दि.18 – नांदगावपेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव परिसर में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की गले पर अज्ञात आरोपी ने हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सैयद नाजिम सैयद फारूक (32, अकबरनगर) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सैयद नाजिम मजदूरी का काम करता था और शुक्रवार की शाम से लापता था. शनिवार सुबह रामगांव परिसर में उसका शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. नागरिकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीबी स्क्वाड और अपराध शाखा की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.





