स्कूल बस के नीचे आकर 4 वर्षीय बच्चे की मौत
नागपुर के कलमेश्वर परिसर की घटना

नागपुर/दि.18 – नागपुर जिले के कलमेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें सिर्फ 4 साल के मासूम पार्थ पंकज कांडलकर की स्कूल बस के पिछले चक्के के नीचे आकर मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, पार्थ की बहन गार्गी फेटरी के सेंट जोसेफ स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है. रोज की तरह पार्थ की माँ उसे स्कूल बस तक छोड़ने गई थीं. बस घर के सामने ही खड़ी थी. गार्गी को बस में बैठाने के बाद माँ जैसे ही पीछे मुड़ीं, तभी छोटा पार्थ अचानक दौड़कर बस के पास पहुँच गया. माँ उसकी तरफ देख भी पातीं, उससे पहले ही बस चालक ने बस स्टार्ट कर दी. बस के चलने के साथ ही पार्थ पिछले चक्के के नीचे आ गया और उसे गंभीर सिर की चोट लगी. आसपास खड़े लोगों ने तुरंत उसे कलमेश्वर स्थित पोतदार मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पार्थ कांडलकर दंपत्ति का एकमात्र पुत्र था. उसके पिता जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं. मासूम की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है, वहीं कालमेश्वर और नागपुर क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. घटना के बाद कलमेश्वर पुलिस ने बस चालक पर लापरवाही से मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. अभिभावकों ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन से मांग की है कि स्कूल बस चालकों और सहायकों को सख्त सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाए, बस चालू करने से पहले सभी दिशाओं की जांच अनिवार्य की जाए, ऐसे मामलों में कड़े नियम और कार्रवाई सुनिश्चित हो





