अचलपुर की विवाहिता को ‘तीन तलाक’

अमरावती /दि.19 – तीन बार तलाक कहकर एक 25 वर्षीय विवाहिता को घर से निकाल दिया गया. 16 अक्तूबर को सुबह सरमसपुरा थाना क्षेत्र में यह घटना उजागर हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने 17 अक्तूबर की शाम संबंधित पीडिता की शिकायत पर उसके पति रेहान (30), शेख हनीफ और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला का रेहान के साथ मई 2025 में विवाह हुआ. शादी में दहेज कम देने के कारण पर से पति, सास-ससुर और ननद ने उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार शुरू किया. उसके साथ मारपीट और गालीगलौच भी गई. 16 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे के दौरान आरोपी रेहान और तीन अन्य लोगों ने पीडिता को गर्भपात करने कहा. उसने इस बात से इंकार कर दिया तब चारों आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. झाडू और चप्पल से भी उसे मारा गया. आरोपी रेहान इतने पर ही नहीं रूका और उसने तीन बार तलाक कहकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पश्चात महिला ने सरमसपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.





