बिजली का करंट लगने से किसान की मौत
संतप्त रिश्तेदार शव वितरण कार्यालय ले गए

* यवतमाल जिले के नेर तहसील की घटना
नेर /दि.19 – दिवाली के त्यौहार पर धनतेरस के दिन नेर तहसील में आनेवाले चिचगांव में महावितरण की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण एक किसान की मृत्यु हो गई. खेत में टूटकर नीचे पडे विद्युत प्रवाहीत तार का स्पर्श होने से सिध्देश्वर देवीदासआप्पा तंबाके (60) नामक किसान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार 18 अक्तूबर को सुबह 8 बजे के दौरान घटित हुई. घटना के बाद संतप्त ग्रामवासी व रिश्तेदार शव लेकर वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंच गए. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रवाना किया गया.
सिध्देश्वर तंबाके के पास ढाई एकड खेती है. उसने सोयाबीन की बुआई की थी. सुबह खेत में जाते समय सचिन करखडी के खेत में महावितरण के बिजली के तार नीचे गिरे हुए थे. उस तार पर पैर पडने से जोरदार करंट लगकर तंबाके की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. महावितरण की इस कार्यप्रणाली पर रोक जताते हुए मृतक के रिश्तेदार शव लेकर महावितरण कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने कार्रवाई की मांग की. नेर पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दामोदर वाघमारे द्बारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
* जांच करें
– नेर तहसील में किसान की जान से महावितरण कंपनी खेल रही है. विद्युत प्रवाहित तार जगह-जगह लटक रहे है.
-अनेक स्थानों की डीपी खुली पडी रहती है. इस कारण इस प्रकरण की जांच करने की मांग उपसरपंच पद्माकर राउत, राकांपा के तहसील अध्यक्ष सुनिल खाडे ने की है.





